लोकसभा चुनाव 2019: प्रियंका गांधी का रोड शो इंदौर में शुरू, भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद
इससे पहले प्रियंका गांधी ने रतलाम में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा.
नई दिल्ली. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) का रोड शो इंदौर में शुरू हो गया है.इस रोड शो के दौरान सड़कों पर करीब सौ मंच लगे हैं. जहां से कांग्रेस कार्यकर्ता नारे लगा रहे हैं. रोड शो में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता पहुंचे हैं. वे बैंड-बाजे की धुन पर नाच रहे हैं. इस दौरान प्रियंका (Priyanka Gandhi) लोगों का अभिवादन कर रही हैं. बताना चाहते है कि रोड शो के जरिए प्रियंका (Priyanka Gandhi Vadra) लगभग 2 किलोमीटर का फासला तय करेंगी. फूलों से सजे मिनी ट्रक पर सवार प्रियंका (Priyanka Gandhi) के साथ मुख्यमंत्री कमलनाथ (CM Kamal Nath) और कांग्रेस प्रत्याशी पंकज संघवी मौजूद हैं. शहीद भगतसिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद यात्रा प्रारंभ हुई.
बता दें कि इससे पहले प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने रतलाम में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी (PM Modi) पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव का समय है और वे समस्या और काम की बात नहीं करते हैं. सिर्फ झूठा प्रचार कर रहे हैं. यह भी पढ़े-प्रियंका गांधी का प्रधानमंत्री पर बड़ा हमला, कहा-मोदी सरकार ने 5 साल किया सिर्फ प्रचार, नहीं किया काम
ज्ञात हो कि रतलाम में आयोजित प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) की रैली में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) पर जमकर हमला बोला. उन्होंने प्रधानमंत्री (PM Modi) को लेकर विवादित टिप्पणी भी की. कमलनाथ ने कहा, ‘पांच साल का जवाब नहीं दे सकते, क्या बात करते हैं. देश की सुरक्षा की बात करेंगे... मोदी जी जब आपने पैंट-पयजामा पहनना नहीं सीखा था तब पंडित जवाहर लाल नेहरू और इंदिरा गांधी जी ने हमारे देश की फौज बनायी थी।