लोकसभा चुनाव 2019: प्रियंका गांधी वाड्रा बीजेपी पर बोला हमला, कहा- राष्ट्रवाद का अर्थ लोगों का सम्मान करना है
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने असल मुद्दों से निपटने में नाकाम रहने को लेकर बीजेपी पर अपना हमला तेज करते हुए कहा कि असल राष्ट्रवाद लोगों और देश से प्रेम करना है...
अमेठी/रायबरेली: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने असल मुद्दों से निपटने में नाकाम रहने को लेकर बीजेपी पर अपना हमला तेज करते हुए कहा कि असल राष्ट्रवाद लोगों और देश से प्रेम करना है जिसका अर्थ है कि उनका सम्मान किया जाए और बीजेपी के कामों में ऐसा कुछ दिखाई नहीं देता.
प्रियंका ने ‘पीटीआई भाषा’ को दिए विशेष साक्षात्कार में कहा कि ‘‘लोगों का गुस्सा और दर्द’’ बढ़ रहा है और इसके लिए भारत के लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 23 मई को लोकसभा चुनाव की मतगणना में संदेश देंगे. उन्होंने मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि यदि एक नेता लोगों की आवाज दबा देता है तो उसके परिणाम भुगतने पड़ेंगे.
प्रियंका ने कहा, ‘‘राष्ट्रवाद का अर्थ देश के लोगों की समस्याएं सुलझाना है. किसी भी नेता, किसी भी सरकार के लिए सबसे बड़ी देशभक्ति यह होगी कि जब लोग बोलें तो वह उनकी बात सुन सके, वह लोकतांत्रिक हो, लोगों की आवाज को मजबूत बनाने वाली संस्थाओं को कमजोर नहीं, बल्कि मजबूत बनाए.’’
प्रियंका ने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि सच्चा राष्ट्रवाद लोगों और देश के लिए प्रेम है जिसका अर्थ उनका सम्मान करना है और वे (बीजेपी ) जो भी कर रहे हैं, उसमें मुझे लोगों के लिए सम्मान दिखाई नहीं देता.’’