लोकसभा चुनाव 2019: पीएम मोदी ने विपक्षी पर साधा निशाना, कहा- केरल आने वाले 'कर वंचकों' से रहें सावधान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शुक्रवार को नाम लिए बगैर अपने राजनीतिक धुर विरोधी पर निशाना साधते हुए लोगों से कहा कि वे केरल आए 'कर वंचकों' से सावधान रहें....

पीएम नरेंद्र मोदी (Photo Credit - Twitter)

कोझिकोड:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शुक्रवार को नाम लिए बगैर अपने राजनीतिक धुर विरोधी पर निशाना साधते हुए लोगों से कहा कि वे केरल आए 'कर वंचकों' से सावधान रहें. मोदी यहां विजय संकल्प रैली को संबोधित कर रहे थे. लोकसभा चुनाव के मद्देजनर प्रदेश में यह उनकी पहली चुनावी रैली थी. केरल में लोकसभा की 20 सीटों के लिए 23 अप्रैल को मतदान होगा.

मोदी ने कहा, "कांग्रेस और वाम दलों ने यहां के लोगों को बेकार समझा है. केरल आए उन लोगों से सावधान रहें जो कहते हैं कि वे केरल की रक्षा करने के लिए आए हैं. वे आपकी नहीं, बल्कि खुद की रक्षा के लिए आए हैं. जमानत पर रहने वाले कर वंचक यहां राजनीतिक जमानत लेने आए हैं."

यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2019: राज ठाकरे का पीएम मोदी पर बड़ा हमला, कहा-मीडिया को डरा रहे है और शहीद जवानों के नाम पर मांग रहे है वोट

उनका यह निशाना सीधा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर था, जो यहां से 80 किलोमीटर दूर प्रदेश के वायनाड लोकसभा क्षेत्र से चुनावी मैदान में हैं. मोदी ने कहा, "जब उनके राजनेता अपने लिए वोट मांगने आएं तो लोगों को उनसे पूछना चाहिए कि उन लोगों ने उनके क्षेत्र के लिए क्या किया है."

प्रधानमंत्री यहां शाम करीब सात बजे पहुंचे. यहां जनसभा को संबोधित करने के बाद वह तमिलनाडु के लिए रवाना हो गए, जहां वह शनिवार को चुनावी सभाओं में हिस्सा लेंगे.

Share Now

\