लोकसभा चुनाव के लिए पीएम मोदी ने दिए 4-मंत्र, युवाओं के लिए कही ये बड़ी बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनावों के दौरान अधिक से अधिक वोटरों खासकर युवाओं को मतदान केंद्रों तक ले जाने के लिए खूब प्रयास कर रहे है. उन्होंने बुधवार को राजनीति, उद्योग, खेल और फिल्म जगत समेत अलग-अलग क्षेत्रों के प्रभावशाली लोगों से वोटरों को जागरूक करने की अपील की.
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनावों के दौरान अधिक से अधिक वोटरों खासकर युवाओं को मतदान केंद्रों तक ले जाने के लिए खूब प्रयास कर रहे है. उन्होंने बुधवार को राजनीति, उद्योग, खेल और फिल्म जगत समेत अलग-अलग क्षेत्रों के प्रभावशाली लोगों से वोटरों को जागरूक करने की अपील की. इसके अलावा पीएम मोदी ने एक पोस्ट के जरिए लोगों से चार अनुरोध भी किए है.
पीएम मोदी ने कहा “मतदान हमारे महत्वपूर्ण कर्तव्यों में से एक है. हमारा वोट देश की विकास यात्रा में हमारी भागीदारी का संकल्प है. मताधिकार का प्रयोग कर हम देश के सपनों और आकांक्षाओं को पूरा करने में अपना योगदान देते हैं. इसलिए एक ऐसा वातावरण बनाए, जहां वोटर कार्ड पाना और वोट देना गर्व की बात हो, सब लोग इसको लेकर उत्साहित हों. विशेषकर पहली बार वोट डालने वालों के लिए तो यह लोकतंत्र का उत्सव ही बन जाए.”
उन्होंने आगे कहा “देश में ऐसा माहौल बने कि वोट नहीं कर पाने पर व्यक्ति को पश्चाताप हो. फिर कभी देश में कुछ भी गलत दिखे तो व्यक्ति अपने आप को उसके लिए जिम्मेदार माने और सोचे कि यदि मैं उस दिन वोट करने गया होता तो ऐसी दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति पैदा नहीं होती और देश मुसीबत नहीं झेलता.
आज ही रजिस्टर करें-
अगर आपने अपने आपको वोटर के रूप में रजिस्टर नहीं किया है तो जल्द से जल्द इस कार्य को पूरा करें. आप www.nvsp.in वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा अपने पोलिंग स्टेशन के BLOs यानि बूथ लेवल ऑफिसर से या फिर मतदाता पंजीकरण कार्यालय में जाकर भी रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.
मतदाता सूची में अपने नाम की जांच कर लें-
समय रहते एक बार फिर से मतदाता सूची को देखें और ये जांच लें कि उसमें आपका नाम दर्ज है या नहीं. आप अपने राज्य के इलेक्शन कमीशन की वेबसाइट पर जाकर भी मतदाता सूची में अपने नाम की जांच कर सकते हैं. अगर आपका नाम मतदाता सूची में नहीं है तो संबंधित कर्मचारी को इसके बारे में बताएं. अगर आपने अपना घर बदला है तो ये सुनिश्चित करें कि जहां आप रहने गए हैं, वहां की मतदाता सूची में आपका नाम हो.
आपके क्षेत्र में जिस चरण में मतदान होना है, उसके लिए नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन तक मतदाता सूची में सुधार का काम जारी रहता है, लेकिन अंतिम तारीख तक इंतजार नहीं करें और आज ही अपना नाम जुड़वा लें.
सोच समझ कर बनाएं प्लान-
चुनाव की तारीखों की घोषणा हो चुकी है. आने वाले दिनों की योजना इस तरह बनाएं कि आप मतदान के दिन उपलब्ध हों. अगर आपने गर्मी की छुट्टी में बाहर जाने की योजना बनाई है तो मतदान से पहले या फिर बाद में जाएं. अगर आपके वोट डालने की जगह और आपके काम करने की जगह अलग-अलग है तो वोट डालने के लिए आप जा पाएं, यह अभी से सुनिश्चित करें. आपका एक वोट राष्ट्र का भविष्य तय करेगा, इसलिए जरूरत पड़े तो वोट डालने के लिए छुट्टी भी लें.
दूसरों को प्रेरित करें-
आप अपने परिवार के सदस्यों और साथियों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें. जरूरत पड़े तो मतदान के दिन वोट देने के लिए उन्हें साथ लेकर जाएं. अधिक से अधिक मतदान का मतलब है, एक मजबूत लोकतंत्र और एक मजबूत लोकतंत्र से ही विकसित भारत बनेगा.