लोकसभा चुनाव 2019: जम्मू में तेज गति से मतदान, बारामूला के लोगों में दिखी सुस्ती
जम्मू में मतदान (Photo Credit- IANS)

जम्मू/बारामूला:  जम्मू लोकसभा सीट के लिए हो रहे मतदान में पहले दो घंटे में तेजी देखने को मिली जबकि कश्मीर घाटी के बारामूला में बहुत कम मतदाता मतदान करने के लिए घरों से बाहर निकले. एक अधिकारी ने कहा कि जम्मू में सुबह नौ बजे तक 20,47,079 मतदाताओं में से 7.85 प्रतिशत ने मतदान किया.

उन्होंने कहा कि सुबह सात बजे मतदान शुरू होने के बाद पहले दो घंटे में जम्मू, राजौरी, पुंछ और सांबा जिलों में जम्मू सीट के लिए कुल 160,332 मतदाताओं ने मतदान किया.

यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2019: बीजेपी ने जम्मू-कश्मीर में हिंसा को उकसाने और कानून तोड़ने पर की महबूबा मुफ्ती की गिरफ्तारी की मांग

बारामूला लोकसभा सीट पर सुबह नौ बजे तक केवल चार प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया. 13,16,442 में से कुल 52,518 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. जम्मू लोकसभा सीट के अधिकांश मतदान केंद्रों विशेषकर ग्रामीण और सीमावर्ती क्षेत्रों के बाहर लंबी कतारों में मतदाता वोट डालने के लिए खड़े नजर आए.