ममता बनर्जी के बिगड़े बोल कहा-मोदी को थप्पड़ मारने का मन करता है
पुरुलिया में टीएमसी सरकार की उपलब्धियां बताते हुए सीएम ममता ने कहा, ''क्या पीएम मोदी पुरुलिया के आदिवासी गांवों के बारे में जानते हैं? अब तक यहां 300 आईटीआई कॉलेज बनवाए जा चुके हैं.
नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election 2019) से पहले नेताओं की बदजुबानी का सिलसिला लगातार जारी है. इसी कड़ी में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने मंगलवार को पीएम मोदी (PM Modi) पर बड़ा हमला बोला. सीएम ममता (Mamata Banerjee) ने कहा कि उनका पीएम मोदी को थप्पड़ मारने का मन करता है. मैंने ऐसा झूठा प्रधानमंत्री नहीं देखा. जब चुनाव आते हैं तो राम नाम जपने लगते हैं. केंद्र सरकार (Modi Govt) पर जोरदार हमला बोलते हुए ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने कहा, ''5 साल पहले उन्होंने अच्छे दिनों की बात की थी, लेकिन बाद में नोटबंदी कर दी. वह संविधान भी बदल देंगे.'' ममता ने कहा, ''मैं बीजेपी (BJP) के नारों में विश्वास नहीं रखती. पैसा मेरे लिए कोई मायने नहीं रखता. लेकिन जब नरेंद्र मोदी बंगाल आकर कहते हैं कि टीएमसी (TMC) लुटेरों से भरी पड़ी है तो मुझे उन्हें थप्पड़ मारने का मन हुआ.''
पुरुलिया में टीएमसी सरकार (TMC Govt) की उपलब्धियां बताते हुए सीएम ममता (Mamata Banerjee) ने कहा, ''क्या पीएम मोदी पुरुलिया के आदिवासी गांवों के बारे में जानते हैं? अब तक यहां 300 आईटीआई कॉलेज बनवाए जा चुके हैं. दिल्ली में मोदी 5 साल से हैं. मैंने बहुत संघर्ष किया है. मैं खुद को बेचकर राजनीति नहीं करती. मैं मोदी से नहीं डरती, क्योंकि मैं इस तरह की ही जिंदगी जीती हूं. यह भी पढ़े-अमित शाह का ममता बनर्जी पर पलटवार वार, कहा- राम का नाम अगर भारत में न लिया जाए तो क्या पाकिस्तान में लिया जाएगा?
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) यही नहीं रूकी उन्होंने आगे कहा कि मोदी जैसा झूठा मैंने आजतक नहीं देखा. असम में 22 लाख बंगालियों के नाम काट दिए गए. महाराष्ट्र (Maharashtra) और यूपी (Uttar Pradesh) से बिहारियों को खदेड़ दिया गया. अब वह बंगाल में भी एनआरसी की बात करते हैं. ममता ने कहा, प्राकृतिक आपदा और बाढ़ के समय मोदी बंगाल (West Bengal) नहीं आते. केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए सीएम ममता (Mamata Banerjee) ने कहा, 12 हजार किसान आत्महत्या कर चुके हैं. यूपी का चमड़ा कारोबार बंगाल में आ गया है. गैस और केबल टीवी के दामों में इजाफा हुआ है. वे सिर्फ दंगा फैलाने की कोशिश कर रहे हैं और लोगों को धर्म के आधार पर बांटते हैं.
वहीं दूसरी तरफ इस बयान पर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल बलूनी ने कहा, आज ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने कहा कि वह पीएम मोदी (PM Modi) को थप्पड़ मारेंगी. यह निंदनीय बयान है.