बीजेपी (BJP) अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) पश्चिम मिदनापुर में एक रैली में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) पर निशाना साधते हुए कहा कि भगवान राम का नाम अगर भारत में न लिया जाए तो क्या पाकिस्तान में लिया जाएगा?, मैं 3 दिन से देख रहा हूं बंगाल में जय श्री राम बोलने पर ममता दीदी को ऐतराज हो रहा है. ममता दीदी अब आपसे जो बन पड़ता है कर लीजिये, जो धारा लगनी है लगा दीजिये. मगर हमे जय श्री राम का नारा लगाने से कोई नहीं रोक सकता. ये चुनाव देश के लिए मोदी जी ने जो काम किया उसके लिए लड़ा जा रहा है. लेकिन बंगाल में ये चुनाव लोकतंत्र की बहाली और ममता दीदी की सत्ता से मुक्त करने के लिए लड़ा जा रहा है.
अमित शाह ने तंज कसते हुए कहा कि ममता दीदी को हमारी बहन भारती घोष से कुछ ज्यादा ही प्यार है. क्योंकि भारती जी ने ममता के गैरकानूनी आर्डर को लेने से अस्वीकार कर दिया था. आप के उत्साह को देखकर मैं कह सकता हूं के भारती जी बहुत बड़े मार्जिन से चुनाव जीतने वाली है. पश्चिम बंगाल में चुनाव राज्य में लोकतंत्र बहाल करने के लिए हैं जहां बीजेपी 23 से अधिक सीटें जीतेगी.
यह भी पढ़ें:- पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने टीपू सुल्तान को किया सलाम, शशि थरूर ने की तारीफ
मैं 3 दिन से देख रहा हूं बंगाल में जय श्री राम बोलने पर ममता दीदी को ऐतराज हो रहा है।
मैं ममता दीदी से पूछना चाहता हूं दीदी अगर हम श्री राम का नाम भारत में नहीं लेंगे तो पाकिस्तान में लेंगे क्या?: श्री अमित शाह #HarDilMeiModi
— BJP (@BJP4India) May 7, 2019
अमित शाह ने रैली में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि ममता दीदी कहती है कि मैं मोदी जी को प्रधानमंत्री नहीं मानती. ममता दीदी आप देश के संविधान पर विश्वास करती हैं या नहीं?. आप मान या न मानों लेकिन पीएम मोदी फिर से अगले पांच साल के लिए पीएम बनने जा रहे हैं. बता दें कि इनदिनों सियासी गलियारों में ममता बनाम मोदी की सियासी लड़ाई अपने चरम पर है, दोनों एक दूसरे पर जमकर हमला कर रहे हैं.
Amit Shah in Ghatal, WB: Mamata Didi said that she doesn't consider Modi ji as Prime Minister. According to the Constitution,whosoever people of the country elect is the PM. Aapke na manne se kuch nahi hota, aur 5 saal ki taiyari kar lo Modi Ji phirse ekbar PM ban ne ja rahe hai. pic.twitter.com/iCUZnDt1d8
— ANI (@ANI) May 7, 2019
गौरतलब हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सबसे तीखा हमला करने वाले में शुमार पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को कहा था कि उनकी इच्छा है कि मोदी का 56 इंच का सीना दोगुना होकर 112 इंच का हो जाए क्योंकि वह चाहती हैं कि सभी लोगों का स्वास्थ्य बेहतर हो.