पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने टीपू सुल्तान को किया सलाम, शशि थरूर ने की तारीफ
शशि थरूर फिर विवादों में घिरे ( फाइल फोटो )

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर अक्सर अपनी बयानों के कारण सुर्खियों में रहते हैं. कई बार सियासी गलियारों में गहमागहमी भी तेज हो जाती है. इसी कड़ी में उनके एक बयान पर फिर से राजनीति का पारा चढ़ने लगा है. दरअसल पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने 4 मई को टीपू सुल्तान को उनकी पुण्यतिथि पर याद करते हुए ट्वीट किया था. जिसके जवाब में थरूर ने मंगलवार को ट्वीट कर लिखा कि, मैं व्यक्तिगत तौर पर इमरान खान के बारे में एक बात जानता हूं, भारत कि भारतीय उपमहाद्वीप के साझा इतिहास में उनकी रुचि वास्तविक और दूरगामी है. यह बहुत ही निराश करनेवाला है कि एक महान भारतीय हीरो की पुण्यतिथि पर पाकिस्तान का प्रधानमंत्री याद कर रहा है.'

बता दें कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने 18वीं सदी के मैसूर के शासक टीपू सुल्तान की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी और “दासता का जीवन जीने” की जगह स्वतंत्रता के लिए मरना पसंद करने के उनके विचार की प्रशंसा किया था. इमरान खान ने ट्विटर पर टीपू की तारीफ करते हुए लिखा था, आज चार मई टीपू सुल्तान की पुण्यतिथि है - एक व्यक्ति जिसे मैं इसलिए पसंद करता हूं क्योंकि उन्होंने गुलाम का जीवन जीने की जगह स्वतंत्रता पसंद की और इसके लिए लड़ते हुए मारे गए.

यह भी पढ़ें:- भारतीय सेना में शामिल होंगे 460 नये T-90 टैंक, पाकिस्तान की सीमा पर होंगे तैनात

गौरतलब हो कि टीपू सुल्तान चौथे आंग्ल-मैसूर युद्ध में बहादुरी से लड़े थे लेकिन श्रीरंगपटनम की घेराबंदी में मारे गए थे. फ्रांस के सैन्य सलाहकारों ने गुप्त रास्ते से उन्हें बचकर निकलने की सलाह दी थी लेकिन उन्होंने जवाब दिया हजारों साल मेमने की तरह जीने की बजाए एक दिन शेर की तरह जीना बेहतर है. टीपू को अपने शासन में कई प्रशासनिक सुधार लागू करने के लिए जाना जाता है जिनसे मैसूर के रेशम उद्योग में वृद्धि की शुरू हुई थी.