बंगाल को कंगाल बताने पर अमित शाह से कान पकड़ कर उठक-बैठक करवाना चाहिए: ममता बनर्जी
उन्होंने चुनाव आयोग पर भी हमला बोलते हुए दावा किया कि कोलकाता और पड़ोसी बिधाननगर के पुलिस आयुक्तों का तबादला कर दिए जाने के कारण राज्य में धन लाने पर लगाम लगाने की कोशिशें बाधित हुई हैं।
कोलकाता, 14 मई (भाषा) तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने मंगलवार को कहा कि ‘कंगाल बांग्ला’ वाली टिप्पणी करने को लेकर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को कान पकड़ कर उट्ठक-बैठक लगवाना चाहिए। ममता ने आरोप लगाया कि भाजपा सीआरपीएफ की गाड़ियों में धन ले जा रही है, ताकि राज्य के लोगों में बांटा जा सके।
उन्होंने चुनाव आयोग पर भी हमला बोलते हुए दावा किया कि कोलकाता और पड़ोसी बिधाननगर के पुलिस आयुक्तों का तबादला कर दिए जाने के कारण राज्य में धन लाने पर लगाम लगाने की कोशिशें बाधित हुई हैं। यह भी पढ़े-बंगाल में बढ़ा बवाल: अमित शाह के रोड शो में भिड़े BJP-TMC कार्यकर्ता, जमकर हुई पत्थरबाजी, गाड़ियों में लगाई आग
ममता ने सवाल किया कि भाजपा अध्यक्ष को पता भी है कि ‘कंगाल’ का मतलब क्या होता है। उन्होंने कहा, ‘‘उन्होंने बंगाल को कंगाल कहने की हिमाकत कैसे की? यह कहने पर उनसे कान पकड़ कर उट्ठक-बैठक कराना चाहिए।’’