धकधक गर्ल माधुरी दीक्षित लड़ेगी लोकसभा चुनाव? ये पार्टी दे सकती है टिकट
माधुरी दीक्षित (Photo Credits : Instagram)

धकधक गर्ल माधुरी दीक्षित को लेकर बड़ी खबर आ रही है. ऐसा बताया जा रहा है कि अगले आम चुनावों में भारतीय जनता पार्टी महाराष्ट्र के पुणे से माधुरी दीक्षित को उम्मीदवार बना सकती हैं. हालांकि, अभी तक इस खबर की पुष्टि नहीं हुई है. हाल ही में बीजेपी की ओर से 2019 लोकसभा चुनाव को लेकर सर्वे किया था. इस सर्वे में सामने आया है कि बीजेपी अगर पुणे या मुंबई की किसी सीट से माधुरी दीक्षित को उम्मीदवार बनती हैं तो उनके जीतने की उम्मीद ज्यादा हैं.

इस सर्वे में वीरेंद्र सहवाग को हरियाणा के रोहतक और गौतम गंभीर को दिल्ली के कोई सीट से चुनाव लड़ाने की बात भी सामने आई है. ज्ञात हो कि गंभीर ने हाल ही में क्रिकेट से संन्यास लिया हैं. उन्होंने पिछले कुछ दिनों में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ट्विटर पर निशाना बनाया है.

यह भी पढ़े: गौतम गंभीर जल्द इस पार्टी में होंगे शामिल

आपको याद दिला दें कि इसी साल में बीजेपी द्वारा चलाए गए 'संपर्क फॉरसमर्थन' कार्यक्रम के चलते बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने माधुरी दीक्षित से उनके घर जाकर मुलाकात की थी. तब भी इस बात की अटकलें लगाई गई थी कि माधुरी सियासत में आ सकती हैं.