लोकसभा चुनाव 2019: बंगाल के सीईओ कार्यालय की बढ़ाई गई सुरक्षा, बीजेपी नेता मुकुल रॉय ने चैम्बर में धरने का किया था नेतृत्व
बीजेपी नेता मुकुल रॉय (Photo Credit- IANS)

कोलकाता:  पश्चिम बंगाल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) के कार्यालय की सुरक्षा शनिवार को बढ़ा दी गई. इसके एक दिन पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता मुकुल राय (Mukul Roy) ने सीईओ के चैम्बर में धरने का नेतृत्व किया था.

निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने धरने का जिक्र किए बगैर इस बात की पुष्टि की कि इमारत के मुख्य द्वार की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी संजय बसु ने कहा कि ऐसा किसी तरह के व्यवधान को रोकने के लिए किया गया है.

यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2019: पहले चरण के 1239 उम्मीदवारों की किस्मत EVM में कैद, पश्चिम बंगाल और त्रिपुरा में हुई बंपर वोटिंग

राय के नेतृत्व में भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को सीईओ के चैम्बर में धरने पर बैठ गया था. उन्होंने कूच बिहार लोकसभा सीट के लिए हुए मतदान के दौरान धांधली का तृणमूल पर आरोप लगाया था.