लोकसभा चुनाव 2019: मजलिस-ए-इत्तेहदुल मुस्लिमीन ने औरंगाबाद सीट से इम्तियाज जलील को चुनावी मैदान में उतारा
मजलिस-ए-इत्तेहदुल मुस्लिमीन (All India Majlis-e-Ittehadul Muslimeen) ने मंगलवार को महाराष्ट्र की औरंगाबाद लोकसभा सीट पर प्रकाश अंबेडकर (Prakash Ambedkar) के नेतृत्व वाली वंचित बहुजन अगाड़ी के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ने का फैसला किया है...
हैदराबाद: मजलिस-ए-इत्तेहदुल मुस्लिमीन (All India Majlis-e-Ittehadul Muslimeen) ने मंगलवार को महाराष्ट्र की औरंगाबाद लोकसभा सीट पर प्रकाश अंबेडकर (Prakash Ambedkar) के नेतृत्व वाली वंचित बहुजन अगाड़ी के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ने का फैसला किया है. एमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने इस सीट से लड़ने के लिए इम्तियाज जलील को चुना है. जलील फिलहाल महाराष्ट्र विधानसभा के सदस्य हैं.
ओवैसी ने पार्टी की महाराष्ट्र इकाई से विचार विमर्श कर यह फैसला किया. इम्तियाज जलील (Imtiyaz Jaleel) ने कहा, "वंचित बहुजन अगाड़ी और एमआईएम की टिकट पर औरंगाबाद लोकसभा सीट से चुनाव लड़ूंगा. यह मेरे शहर के बदलाव का समय है. यह मेरे बारे में नहीं है. इसके बाद से हमेशा 'हम' की बात होगी. आइए हम सभी औरंगाबाद के लिए मतदान करें."
यह भी पढ़ें: असम: हिमंता बिस्वा सरमा ने किया दावा, कहा- कांग्रेस और AIDUF में चुनाव को लेकर गुप्त समझौता
पूर्व पत्रकार इम्तियाज जलील 2014 में एमआईएम के टिकट पर औरंगाबाद केंद्रीय विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचित हुए थे. पार्टी ने मुंबई की बाईकुला सीट पर भी जीत दर्ज की थी.
औरंगाबाद तीसरी ऐसी लोकसभा सीट है जहां से एमआईएम लड़ रही है. ओवैसी जहां लगातार चौथी बार हैदराबाद से चुनाव लड़ेंगे, एमआईएम के बिहार इकाई के अध्यक्ष अख्तरुल ईमान बिहार की किशन गंज लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. ओवैसी ने इससे पहले मार्च में कहा था कि उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव लड़ने पर भी चर्चा हो रही है.