लोकसभा चुनाव 2019: हिमाचल में कांग्रेस को बड़ा झटका, 6 बार से विधायक रहे सिंघी राम बीजेपी में शामिल
कांग्रेस चिन्ह (Photo Credit-IANS)

शिमला: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में छह बार के कांग्रेस विधायक सिंघी राम (Singhvi Ram) शनिवार को यहां मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Jai Ram Thakur) की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हो गए. राम को एक समय में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का करीबी माना जाता था और वह रामपुर विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं.

शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने यहां मीडिया से कहा, "किसी भी राजनीतिक दल को किसी अन्य पार्टी के नेता के शामिल होने से हमेशा फायदा होता है. हमें सिंघी राम के भाजपा में शामिल होने का अवश्य लाभ मिलेगा." 2007 विधानसभा चुनाव में राम के स्थान पर रामपुर से एक अधिकारी नंदलाल को टिकट दिया गया था. नंदलाल तत्कालीन कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) के सुरक्षा अधिकारियों की टीम का हिस्सा थे.

यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2019: अमरिंदर सिंह ने भरा जीत का दम, कहा- कांग्रेस पंजाब में सभी सीटें जीतेगी

नंदलाल को न केवल उस चुनाव में, बल्कि उसके बाद 2012 और 2017 में लगातार दो बार और जीत हासिल हुई थी. दलित नेता राम को 2008 में राज्य शिक्षा बोर्ड से अपनी बेटी के लिए स्कूल छोड़ने का नकली प्रमाणपत्र बनवाने के लिए गिरफ्तार किया गया था.