लोकसभा चुनाव 2019: चुनाव आयोग ने पीएम मोदी को दो और मामलों में दी क्लीन चिट

चुनाव आयोग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नांदेड़ में उनके द्वारा कांग्रेस को ‘डूबता टाइटेनिक’ कहे जाने को लेकर क्लीनचिट दी.

पीएम मोदी (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली. चुनाव आयोग (Election Commission) ने पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन मामले में दायर की गई दो शिकायतों का निपटारा किया है. एक भाषण वाराणसी में दिया गया था जबकि दूसरा भाषण महाराष्ट्र के नांदेड़ (Nanded) में दिया गया था. बताना चाहते है कि पहले मामले में 6 अप्रैल 2019 को पीएम मोदी (PM Modi) ने महाराष्ट्र के नांदेड़ में रैली की थी. इस दौरान पीएम (PM Modi) पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया गया था.

चुनाव आयोग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को नांदेड़ में उनके द्वारा कांग्रेस को ‘डूबता टाइटेनिक’ कहे जाने को लेकर क्लीनचिट दी. इसके अलावा वाराणसी (Varanasi) में चुनावी भाषण के दौरान उनके द्वारा यह कहे जाने पर कि नए भारत ने पाकिस्तान (Pakistan) को मुंहतोड़ जवाब दिया के मामले में भी क्लीनचिट दी है. यह भी पढ़े-लोकसभा चुनाव 2019: पीएम को क्लीन चिट देने पर भड़की कांग्रेस, MCC को बताया 'मोदी कोड ऑफ कंडक्ट'

नांदेड़ की रैली में पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा था कि 'कांग्रेस और उसके साथी भारत में दो प्रधानमंत्री चाहते हैं एक दिल्ली में और दूसरा जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में. कांग्रेस जम्मू कश्मीर से AFSPA का कानून हटाएगी ताकि आतंकियों के सामने हमारे जवान लाचार हो जाएं, वो झूठे केसों में फंस जाएं.'

वहीं, चुनाव आयोग (Election Commission)  ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह (BJP President Amit Shah) के 22 अप्रैल को नादिया के कृष्णानगर में दिए भाषण पर भी क्लीन चिट दी. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला (Randeep Singh Surjewala) ने अमित शाह (Amit Shah) पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया था. यह भी पढ़े-लोकसभा चुनाव 2019: पीएम मोदी को चुनाव आयोग से क्लीन चिट, नहीं किया आचार संहिता का उल्लंघन

गौरतलब है कि कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला (Randeep Singh Surjewala) की शिकायत पर चुनाव आयोग (Election Commission) ने आदर्श आचार संहिता के कथित उल्लंघन को लेकर, 25 अप्रैल को यूपी के वाराणसी में पीएम मोदी (PM Modi) के एक भाषण पर और 26 अप्रैल को एक निजी चैनल को इंटरव्यू देने को लेकर शिकायत दर्ज कराई थी, जिस पर आयोग ने कहा कि इसमें किसी भी तरह से आचार संहिता का उल्लंघन नहीं है.

Share Now

\