नई दिल्ली: रविवार यानी 12 मई 2019 को लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2019) के छठे चरण के लिए मतदान (Voting) होने है. इस चरण में देश के 7 राज्यों की 59 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे. बता दें कि रविवार को राजधानी दिल्ली (Delhi) की 7 लोकसभा सीटों के लिए मतदान होने वाले हैं, लेकिन सातवें चरण के मतदान से ठीक एक दिन पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, दिल्ली के पूर्व मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राजकुमार चौहान (Raj Kumar Chauhan) ने पार्टी से बागावत करते हुए शनिवार को बीजेपी का दामन थाम लिया. दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) की मौजूदगी में राजकुमार चौहान बीजेपी (Raj Kumar Chauhan joins BJP) में शामिल हुए.
बताया जा रहा है कि उत्तर पश्चिम दिल्ली की सीट से टिकट न दिए जाने के बाद से चौहान कांग्रेस से नाराज चल रहे थे. पार्टी ने इनका टिकट काटकर उनकी जगह दिल्ली कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश लिलोठिया को इस सीट से टिकट दिया है. शीला दीक्षित सरकार में मंत्री रहे चौहान केंद्रीय मंत्री विजय गोयल और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हुए.
Former Delhi minister Raj Kumar Chauhan joins BJP in presence of Delhi BJP Chief Manoj Tiwari pic.twitter.com/3qU5TAuzui
— ANI (@ANI) May 11, 2019
इस मौके पर मनोज तिवारी ने कहा कि कांग्रेस छोड़ने का चौहान का यह फैसला इस पार्टी की नीतियों का पर्दाफाश करता है. वहीं चौहान ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के चुनाव बोर्ड द्वारा तैयार उम्मीदवारों की अंतिम सूची में उनका नाम शामिल था, लेकिन पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी के एक पदाधिकारी ने उनका नाम हटा दिया. यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2019: बीजेपी प्रत्याशी मनोज तिवारी के रोड शो में सपना चौधरी और खेसारी लाल हुए शामिल
बता दें कि वह साल 1993 से चार बार मंगोलपुर से विधायक रह चुके हैं. उन्हें 2013 और 2015 विधानसभा चुनावों में आप पार्टी की राखी बिडला ने हराया था. बीजेपी के सूत्रों की मानें तो चौहान अपने समर्थकों का वोट पार्टी में लाकर लोकसभा चुनावों में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं. उनके बीजेपी में शामिल होने पर दिल्ली कांग्रेस प्रवक्ता जितेंद्र कोच्चर ने कहा कि चौहान पार्टी के एक महत्वपूर्ण नेता हैं और यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि वह बीजेपी में शामिल हो गए.
(भाषा इनपुट के साथ)