लोकसभा चुनाव 2019: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने यूपी के महोबा में किया रोड शो
प्रियंका ने मंगलवार देर शाम ट्वीट किया, "जब पूरा बुंदलेखंड, वहां के नर-नारी, स्कूलों के बच्चे, फसलें और पशु-पक्षी भयंकर सूखे का आतंक झेल रहे हैं, हमारे प्रधान प्रचारमंत्री के स्वागत में पीने का पानी टैंकरों से बांदा की सड़कों पर उड़ेला जा रहा है। यह चौकीदार हैं या दिल्ली से पधारे कोई शहंशाह?"
नई दिल्ली. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने आज यूपी के महोबा में रोड शो किया. बता दें कि वह दोपहर 1:50 बजे हेलीकॉप्टर से पुलिस लाइन आने के बाद कार से पीपीएन चौराहा पहुंची. यहां से उन्होंने रोड शो की शुरुआत की. वही यूपी (Uttar Pradesh) के बुंदेलखंड के बांदा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की प्रस्तावित जनसभा के लिए सड़कों को पानी से धोने पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi Vadra) ने मोदी पर निशाना साधा है.
प्रियंका (Priyanka Gandhi) ने मंगलवार देर शाम ट्वीट किया, "जब पूरा बुंदलेखंड, वहां के नर-नारी, स्कूलों के बच्चे, फसलें और पशु-पक्षी भयंकर सूखे का आतंक झेल रहे हैं, हमारे प्रधान प्रचारमंत्री के स्वागत में पीने का पानी टैंकरों से बांदा की सड़कों पर उड़ेला जा रहा है. यह चौकीदार हैं या दिल्ली से पधारे कोई शहंशाह?" यह भी पढ़े-लोकसभा चुनाव 2019: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी आज उत्तर प्रदेश दौरे पर
प्रियंका (Priyanka Gandhi) ने ट्वीट के साथ एक वीडियो भी साझा किया है, जिसमें एक टैंकर से सड़क पर पानी उड़ेला जा रहा है, और सफाईकर्मी सड़क को पानी से धो रहे हैं. गौरतलब है कि प्रियंका गांधी आज से बुंदेलखंड के दौरे पर हैं.
बता दें कि गुरुवार को प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) पार्टी उम्मीदवार शिव सरण कुशवाहा के लिए झांसी में एक रोडशो करेंगी और उसके बाद घुड़सराय, उरई और जालौन में पार्टी उम्मीदवार दलित नेता ब्रिज ला खाबरी के पक्ष में रोडशो करेंगी. प्रियंका शुक्रवार को उन्नाव में पार्टी उम्मीदवार अनु टंडन के पक्ष में रोडशो करेंगी और उसके बाद देवा शरीफ व बाराबंकी में सभाओं को संबोधित करेंगी.