सीएम पिनराई विजयन ने यूडीएफ और एनडीए पर किया तीखा प्रहार, कहा- कांग्रेस-बीजेपी का सत्ता में आने का लालच उन्हें लोकसभा चुनाव में ले डूबेगा

केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन (Pinarayi Vijayan) ने कांग्रेस नेतृत्व वाले यूडीएफ और बीजेपी नेतृत्व वाले राजग पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि दोनों मोर्चों का सत्ता में आने का लालच उन्हें लोकसभा चुनाव में ले डूबेगा और माकपा नेतृत्व वाला एलडीएफ चुनाव में भारी जीत दर्ज करेगा.

मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन (Photo Credits: ANI)

तिरुवनंतपुरम:  केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन (Pinarayi Vijayan) ने कांग्रेस नेतृत्व वाले यूडीएफ और बीजेपी नेतृत्व वाले राजग पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि दोनों मोर्चों का सत्ता में आने का लालच उन्हें लोकसभा चुनाव में ले डूबेगा और माकपा नेतृत्व वाला एलडीएफ चुनाव में भारी जीत दर्ज करेगा. विजयन ने उत्तरी कन्नूर जिले में एक स्कूल में बनाए गए मतदान केन्द्र में मंगलवार सुबह परिवार के साथ वोट डाला.

वोट डालने के बाद उन्होंने पत्रकारों से कहा कि आप देखेंगे कि राज्य चुनाव के दौरान सत्ता में आने का लालच कुछ लोगों को कैसे ले डूबेगा. उन्होंने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की ओर इशारा करते हुए कहा कि जो लोग उत्तर भारत में ‘‘साम्प्रदायिक दंगे’’ कराते हैं, उन्हें लगता है कि राज्य में रोड शो कर वे लोगों का दिल जीत सकते हैं.

यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने पीएम मोदी को बताया झूठा, कहा- पड़ोसी राज्यों में सबरीमाला के बारे में बोल रहे हैं और केरल में उन्होंने धर्मस्थल का नाम तक नहीं लिया

वहीं, कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने पार्टी पर प्रचार अभियान के दौरान अपने घोषणापत्र पर बात न करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, ‘‘ उन्हें लगता है कि लोगों को भ्रमित कर वे वोट पा सकते हैं. लेकिन उनके सपने पूरे नहीं होने वाले.’’ विजयन ने कहा कि माकपा नेतृत्व वाला एलडीएफ चुनाव में भारी जीत दर्ज करेगा.

Share Now

\