मायावती का योगी सरकार पर तीखा हमला, कहा- केस हटवाने में व्यस्त थे बीजेपी के महारथी, तभी नहीं हुए दंगे
पूरे देश में आज होली की धूम है. गिले-शिकवे भुलाकर सब एक-दूसरे को रंग और गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दे रहे हैं. लेकिन इस बीच आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर देश के नेता एक दूसरों पर हमला करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे है.
लखनऊ: पूरे देश में आज होली की धूम है. गिले-शिकवे भुलाकर सब एक-दूसरे को रंग और गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दे रहे हैं. लेकिन इस बीच आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर देश के नेता एक दूसरों पर हमला करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे है. इसी कड़ी में बहुजन समाज पार्टी (BSP) की सुप्रीमो मायावती ने आज होली की बधाई देने के बाद बीजेपी सरकार पर हमला बोला.
मायावती ने उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के दो साल के कार्यकाल पर तंज कसा. उन्होंने ट्वीट किया, 'बीजेपी का दावा कि यूपी 2 वर्षों में दंगा-मुक्त रहा अर्द्धसत्य. इस दौरान बीजपी के सभी महारथी मंत्री व नेतागण आदि अपने उपर से जघन्य आपराधिक मुकदमे हटाने में ही ज्यादा व्यस्त रहे. मॉब लिंचिंग आदि को क्यों भूल गए, जिससे देश शर्मसार हुआ और अंततः माननीय कोर्ट को दखल देना पड़ा.'
गौरतलब हो कि बीते सोमवार को यूपी की योगी सरकार के कार्यकाल के दो साल पूरे हुए. इस अवसर पर सीएम योगी ने दावा किया था की पिछले दो वर्षों में बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार ने राज्य के बारे में लोगों की धारणा को बदला और जब से बीजेपी ने सत्ता संभाली तब से प्रदेश में एक भी दंगा नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि पिछले 24 महीने में उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति बेहतर होने से प्रदेश की तरक्की हो रही है. इसके साथ ही योगी ने अपनी सरकार की उपलब्धियां बताईं और अपनी सरकार के कामकाज का लेखा-जोखा जनता के सामने रखा.
उधर, बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने बुधवार को आगामी लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान किया. उन्होंने कहा ‘‘मैं जब चाहूं, लोकसभा का चुनाव जीत सकती हूं. हमारा गठबंधन बेहतर स्थिति में है. मैं लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ूंगी. आगे जरूरत पड़ने पर किसी भी सीट से मैं चुनाव लड़ सकती हूं.'’
गौरतलब हो कि राजनीति के लिहाज से सबसे महत्वपूर्ण राज्य उत्तर प्रदेश में 80 सीटों पर सात चरणों में लोकसभा चुनाव होंगे. पहले चरण के चुनाव की अधिसूचना 18 मार्च को जारी हो गई. जिसपर मतदान 11 अप्रैल को होने वाले है. जबकि सातवां और अंतिम चरण की अधिसूचना 22 अप्रैल को जारी की जाएगी और वोट 19 मई को डाले जाएंगे.