लोकसभा चुनाव 2019: बीजेपी आज 52 क्षेत्रों में करेगी जनसभाएं, अमित शाह मुरादाबाद में विजय संकल्प सभा को करेंगे संबोधित
प्रतीकात्मक तस्वीर (फाइल फोटो)

लखनऊ:  भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata party) मंगलवार को 52 लोकसभा क्षेत्रों में ताबड़तोड़ जनसभाएं करने जा रही है जिनमें बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाहसे लेकर केन्द्र व प्रदेश सरकार के मंत्री, संगठन के पदाधिकारी विभिन्न जगहों पर हिस्सा लेकर अपने पार्टी के पक्ष में माहौल बनाएंगे. बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनीष दीक्षित के अनुसार अमित शाह मंगलवार को मुरादाबाद में विजय संकल्प सभा को संबोधित करेंगे.

इसके अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर और वाराणसी में विजय संकल्प सभाओं को संबोधित करेंगे तो उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य झांसी और फूलपुर की सभाओं को संबोधित करेंगे. डॉ. दिनेश शर्मा कन्नौज और अमेठी में भाग लेंगे. उन्होंने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष डॉ महेंद्रनाथ पांडेय चंदौली, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी जौनपुर और केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी अमरोहा में संकल्प सभाएं संबोधित करेंगे.

यह भी पढ़ें: ओडिशा में भारतीय जनता पार्टी को लगा बड़ा झटका, पूर्व केंद्रीय मंत्री और विधायक सहित दो नेताओं ने छोड़ी पार्टी

इनके अलावा अन्य क्षेत्रों में संगठन के राष्ट्रीय, प्रांतीय और क्षेत्रीय पदाधिकारियोंके साथ-साथ केंद्र और प्रदेश सरकार के मंत्रियों की सभाएं आयोजित की गई हैं. इस दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के मेरठ जाने की भी संभावना है. वहां वे बैठक कर चुनावी स्थिति को समझेंगे. उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ भी रह सकते हैं.