उन्नाव/औरैया. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि पहले सपा-बसपा की सरकारों में उनके गुर्गे परेशान करते थे और बेचारे पुलिस वाले गुंडों से डरते थे। शाह ने गुरुवार को चुनावी सभा में कहा, "प्रदेश में गुंडों का आतंक था। सपा-बसपा की सरकारों में पुलिस वालों को गुर्गे परेशान करते थे। पुलिस गुंडों से डरती थी। योगीजी ने दो साल के अंदर गुंडों को उल्टा लटकाकर सीधा कर दिया है। हमारी सरकार ने माताओं और बहनों का सम्मान किया, साथ ही उन्हें सुरक्षित वातावरण दिया।"
विपक्षियों पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, "अबकी चुनाव में भी वही कॉर्पोरेट जगत के लोग रुपया-पैसों की थैली लेकर उन्नाव की धरती पर आए हैं। लेकिन हमारे साक्षी महाराज आपको सिर्फ आशीर्वाद दे सकते हैं। साक्षी महाराज ने यहां के घर-घर में विकास जरूर किया है।" यह भी पढ़े-लोकसभा चुनाव 2019: अमित शाह का राहुल पर बड़ा हमला, कहा-बाबा के बाद कोई दूसरा गांधी आया तो वो भी नहीं हटा पाएगा AFSPA
उन्होंने कहा, "इस बार जितनी भी चुनावी रैली की, हर जगह मोदी-मोदी की गूंज सुनाई दी। ये सिर्फ नारा नहीं, देश की जनता का मोदी को आशीर्वाद है। पूरे देश की जनता चाहती है कि मोदीजी फिर से देश के प्रधानमंत्री बनें।"













QuickLY