लोकसभा चुनाव 2019: बीजेपी आज बता सकती है अपने 250 उम्मीदवारों के नाम, UP में भी खुलेगा पत्ता
लोकसभा चुनावों में अब महज कुछ दिन बचे है. इससे पहले देशभर में चुनावी सरगर्मी चरम पर पहुंच गई है. सभी राजनीतिक दल और नेता वोटरों को अपने पाले में करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे है.
नई दिल्ली: लोकसभा चुनावों में अब महज कुछ दिन बचे है. इससे पहले देशभर में चुनावी सरगर्मी चरम पर पहुंच गई है. सभी राजनीतिक दल और नेता वोटरों को अपने पाले में करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे है. इस बीच राजनीतिक दल अपने उम्मीदवारों की प्रतिदिन लिस्ट जारी कर रहे है. लेकिन केंद्र की सत्ता में काबिज बीजेपी ने अब तक अपने पत्ते नही खोले है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीजेपी ने कई बैठके और खूब माथापच्ची के बाद करीब 250 उम्मीदवारों के नाम फाइनल कर लिए हैं. इसमें देशभर के उम्मीदवार शामिल होंगे. सूत्रों के मुताबिक बीजेपी की पहली लिस्ट में उत्तर प्रदेश के करीब 35 उम्मीदवारों के नाम शामिल हो सकते है. जबकि बिहार की सभी 17 सीटों के लिए बीजेपी सभी उम्मीदवारों के नाम का ऐअलन कर सकती है. वहीं महाराष्ट्र की 21 सीटों को लेकर भी बड़ी घोषणा की आशंका जताई जा रही है.
इसके अलावा बंगाल के उम्मीदवारों को लेकर बताया जा रहा है कि बीजेपी ने कुल 42 में से 27 सीटों के लिए अपने उम्मीदवार चुन लिए है. इसमें से बंगाल के आसनसोल से बाबुल सुप्रियो को चुनाव मैदान में उतारा जा सकता है. वहीं टीएमसी से बीजेपी में शामिल हुए सौमित्र खान का भी टिकट लगभग तय माना जा रहा है.
इसी क्रम में बीजेपी ने गुरुवार को अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम विधानसभा चुनाव के लिए 18 उम्मीदवारों की सूची जारी की है. जिसमें से अरुणाचल प्रदेश से 6 उम्मीदवारों और सिक्किम से 12 उम्मीदवारों के नाम शामिल है. उधर अन्य राज्यों के उम्मीदवारों के नाम का ऐलान देर शाम तक होने की संभावना है.
आपको याद दिला दें कि हाल ही में हुए बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह सहित तमाम बड़े नेता शामिल हुए. इस बैठक में लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के लिए खूब माथापच्ची की गई. पीएम मोदी और अमित शाह की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, अरुण जेटली और नितिन गडकरी के अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई अन्य नेता शामिल हुए.