लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election 2019) के लिए भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janata Party) ने गुरुवार की शाम 184 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट (Candidates first list) जारी कर दी है. बीजेपी की इस लिस्ट (BJP List) के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) उत्तर प्रदेश के वाराणसी (Varanasi) लोकसभा सीट से एक फिर चुनावी मैदान में उतरेंगे. इस लिस्ट की सबसे खास बात तो यह है कि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) इस बार गुजरात की गांधीनगर लोकसभा सीट (Gandhinagar Lok Sabha seat) से चुनाव लड़ेंगे. दरअसल, वर्तमान में गांधीनगर लोकसभा सीट से बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी (L K Advani) सांसद हैं, लेकिन पार्टी ने अपनी पहली लिस्ट में उनकी न सिर्फ अनदेखी की, बल्कि इस सीट से उनका टिकट भी काट दिया है और उनकी जगह अमित शाह को प्रत्याशी बनाया है.
दरअसल, लालकृष्ण आडवाणी को पिछले लोकसभा चुनाव से ही पार्टी से साइडलाइन कर दिया गया है. बता दें कि साल 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में उन्होंने नरेंद्र मोदी को पीएम उम्मीदवार बनाए जाने का विरोध जताया था. जिसके बाद उन्हें पार्टी के मार्गदर्शक मंडल में डाल दिया गया और अब उनकी जगह अमित शाह चुनाव लड़ेंगे.
बीजेपी की ओर से पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी की यह अनदेखी उनके राजनीति संन्यास की ओर इशारा कर रहा है. हालांकि यह कयास पहले से ही लगाए जा रहे थे कि आडवाणी इस बार लोकसभा चुनाव नहीं लडेंगे. बता दें कि 91 साल के आडवाणी अभी भी बीजेपी के मार्गदर्शक मंडल के सदस्य हैं. बताया जा रहा है कि गांधीनगर सीट से टिकट काटे जाने के बाद आडवाणी ने अभी तक पार्टी से संपर्क नहीं किया है. यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2019: बीजेपी ने जारी की 184 उम्मीदवारों पहली लिस्ट, पीएम मोदी वाराणसी से तो अमित शाह गांधीनगर से लड़ेंगे चुनाव
बीजेपी द्वारा जारी इस लिस्ट के बाद यह साफ हो गया है कि आडवाणी की लोकसभा सीट से अब अमित शाह चुनाव लडेंगे. वहीं गृह मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) सीट से चुनाव लड़ेंगे. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी नागपुर लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में होंगे तो केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अमेठी सीट से चुनाव लड़ेंगी.
इसके अलावा हेमा मालिनी मथुरा सीट से, साक्षी महाराज उन्नाव सीट से, वी. के. सिंह गाजियाबाद सीट से चुनावी मैदान में होंगे. पूनम महाजन मुंबई नॉर्थ-सेंट्रल सीट से चुनाव लड़ेंगी. पश्चिम बंगाल बीजेपी के प्रमुख दिलीप घोष मेदिनीपुर, केन्द्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो आसनसोल से चुनाव लड़ेंगे.