लोकसभा चुनाव 2019: यूपी के बाद मध्यप्रदेश और उत्तराखंड में भी सपा- बसपा कर सकती है गठबंधन, कांग्रेस को नहीं करेंगे शामिल

खबरों की माने तो दोनों पार्टियां मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) और उत्तराखंड (Uttarakhand) में भी गठबंधन करने की तैयारी में हैं. दिलचस्प बात ये है कि मध्यप्रदेश में सपा- बसपा ने कांग्रेस को अपना समर्थन दिया है. लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि दोनों के बीच इन राज्यों में गठबंधन होता है तो कांग्रेस को ऊत्तर प्रदेश की तरह यहां भी गठबंधन से दूर ही रखेगी.

मायावती, राहूल गांधी, अखिलेश यादव (फाइल फोटो )

लखनऊ: 2019 लोकसभा चुनाव (Loksabha Election 2019) को लेकर उत्तर प्रदेश में सपा- बसपा (SP- BSP) के बीच गठबंधन (Alliance) हुआ है. खबरों की माने तो दोनों पार्टियां मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) और उत्तराखंड (Uttarakhand) में भी गठबंधन करने की तैयारी में हैं. दिलचस्प बात ये है कि मध्यप्रदेश में सपा- बसपा ने कांग्रेस को अपना समर्थन दिया है. लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि दोनों के बीच इन राज्यों में गठबंधन होता है तो कांग्रेस को ऊत्तर प्रदेश की तरह यहां भी गठबंधन से दूर ही रखेगी.

दरअसल, रविवार को मायावती ने केंद्रीय कार्यालय नई दिल्ली में लोकसभा चुनाव तैयारियों की राज्यवार समीक्षा की. इस दौरान उनके समक्ष मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने के बाद वहां के नए हालात पर ब्यौरा प्रस्तुत किया गया. जिस दौरान उन्होंने लोकसभा चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश की तरफ मध्यप्रदेश और उतराखंड में भी कांग्रेस से दूरी बनाए रखने के साफ संकेत दिए हैं. मायावती ने कहा है कि जहां 15 सालों के बीजेपी के संकीर्ण समाप्त होने से लोगों ने राहत की सांस ली है. लेकिन मौजूदा सरकार के काम-काज से जनता खुश नहीं दिख रही है. यह भी पढ़े: बीजेपी को हराने के लिए 26 साल बाद होगी सपा-बसपा एक, मायावती-अखिलेश यादव आज करेंगे बड़ा ऐलान

इन दोनों राज्यों में गठबंधन को लेकर सपा प्रवक्ता सुनील सिंह साजन ने कहा कि इस मामले पर किसी भी तरह का अंतिम फैसला पार्टी आलाकमान को लेना होगा. लेकिन बीजेपी को हारने के लिए जो भी फैसला लेना होगा पार्टी लेगी. यह भी पढ़े: मायावती ने कांग्रेस के साथ गठबंधन नहीं करने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- उनके से हमारे वोट शेयर पर बुरा असर पड़ता

बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव को उत्तर प्रदेश में सपा-बसपा 38-38 सीटों पर गठबंधन कर चुनाव लड़ रहे हैं. इस गठबंधन में कांग्रेस को जगह नहीं दी गई है. हालांकि अमेठी और रायबरेली की सीट पर गठबंधन अपना कोई प्रत्याशी खड़ा नहीं करेगा.

Share Now

\