आप ने फिर किया कुमार विश्वास को दरकिनार, नहीं बनाया पार्टी का स्टार प्रचारक
आम आदमी पार्टी (आप) के संस्थापक सदस्य कुमार विश्वास को एक बार फिर पार्टी ने दरकिनार कर दिया है. बुधवार को आप ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए अपने स्टार प्रचारकों की पहली लिस्ट निकाली. जिसमें आप के कुल पंद्रह नेताओं के नाम शामिल है.
नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) के संस्थापक सदस्य कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) को एक बार फिर पार्टी ने दरकिनार कर दिया है. बुधवार को आप ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए अपने स्टार प्रचारकों की पहली लिस्ट निकाली. जिसमें आप के कुल पंद्रह नेताओं के नाम शामिल है. लेकिन इस लिस्ट में कुमार विश्वास का नाम नहीं है. हालांकि आप की ओर से कहा गया है कि स्टार प्रचारकों के अभी और नाम जारी किए जाएंगे. जो दिल्ली के बाहर भी हो सकते है.
आप द्वारा जारी स्टार प्रचारकों की लिस्ट में सबसे पहला नाम पार्टी संयोजक और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का है. उनके बाद आप नेता मनीष सिसोदिया का नाम है. इसके अलावा गोपाल राय, संजय सिंह, भगवंत मान, सुशील गुप्ता, एन.डी. गुप्ता, सत्येंद्र जैन, इमरान हुसैन, राजेंद्र गौतम, कैलाश गहलोत, सौरभ भारद्वाज, राखी बिड़ला, जरनैल सिंह और शहनाज हिंदुस्तानी के नाम शामिल हैं.
कुमार विश्वास के संबंध हाल के समय में आप नेतृत्व से मधुर नहीं रहे हैं. हाल ही में कुमार विश्वास ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा. विश्वास ने तंज कसते हुए केजरीवाल को आत्ममुग्ध बौना कहा था. उन्होंने कहा था कि 23 मई यानी जिस दिन लोकसभा चुनाव के नतीजे आएंगे उस दिन अरविंद केजरीवाल कहेंगे “चुनाव-आयोग ने ऐसी तिथि में चुनाव कराए कि हमारे मुसलमान वोटर तो रमजान की वजह से वोट डालने निकले नहीं थे, यूपी-बिहार वाले छुट्टी चले गए थे, कार्यकर्ताओं को लग्न-ब्याह में जाना पड़ गया था. नहीं तो कसम “गुप्त-कोष” वाले गुप्ता जी के अजगर की हम 7 में से 8 सीट जीत रहे थे.”
गौरतलब हो कि अपनी ही पार्टी से असंतुष्ट चल रहे कुमार विश्वास को सबसे बड़ा झटका पिछले साल अप्रैल में लगा. जब कुमार को राजस्थान के पार्टी प्रभारी पद से हटा दिया गया. आप ने उनकी जगह राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दीपक बाजपेई को दी थी. तब आप ने कहा था कि कुमार विश्वास राजस्थान में काम करने के लिए पर्याप्त समय नहीं दे पा रहे थे. इसलिए उन्हें हटाकर पार्टी राजस्थान विधानसभा चुनाव पूरी ताकत के साथ लड़ेगी.