मुंबई, 20 दिसंबर. कोरोना वायरस (Coronavirus Pandemic) का प्रकोप पूरी तरह से कम नहीं हुआ है. कोरोना का कोहराम झेल चुके महाराष्ट्र में कोविड-19 (COVID-19) की रफ्तार बढ़ने के साथ ही सवाल उठने लगा कि क्या एक बार फिर सूबे में लॉकडाउन (Lockdown Again in Maharashtra) लग सकता है. हालांकि सीएम उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने फिर से लॉकडाउन लगाने की खबरों को सिरे से खारिज कर दिया है. साथ ही कहा कि नाइट कर्फ्यू से भी इनकार कर दिया है.
बता दें महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि सूबे में नाइट कर्फ्यू और लॉकडाउन लगाने के सपोर्ट में हम नहीं है. हालांकि उन्होंने साफ कर दिया कि राज्य में अगले 6 महीने तक मास्क पहनना अनिवार्य रहेगा. उन्होंने यह भी कहा कि राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमण की स्थिति कंट्रोल में है. यह भी पढ़ें-Lockdown Again in Maharashtra? महाराष्ट्र में क्या फिर होगा लॉकडाउन? जानें CM उद्धव ठाकरे ने क्या कहा
ANI का ट्वीट-
Many people suggested me to impose night curfew or lockdown in the state. But I don't think night curfew or another lockdown should be imposed: Maharashtra CM Uddhav Thackeray pic.twitter.com/E3ww13IAFT
— ANI (@ANI) December 20, 2020
गौर हो कि महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना के 3,940 नए मामले सामने आ चुके हैं. इस दौरान 74 लोगों की जान भी गई है. महाराष्ट्र में सब धीरे-धीर खुल चुका है. हालांकि मुंबई की लाइफ लाइन लोकल में अभी आम लोगों को यात्रा करने की अनुमति नहीं दी गई है. ऐसा माना जा रहा है कि नए साल के मौके पर सरकार मुंबईकरों को लोकल में यात्रा करने की इजाजत दे सकती है.