Lockdown Again In Madhya Pradesh? मध्य प्रदेश में लॉकडाउन के कयासों के बीच गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा-स्थिति हमारे नियंत्रण में है, ऐसी कोई योजना नहीं
कोरोना वायरस का प्रकोप भारत में धीमा जरूर पड़ा है लेकिन पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है. कोविड-19 की वैक्सीन जब तक भारतीय बाजार में नहीं आती है इस वायरस से छुटकारा नहीं मिलने वाला है. इसी बीच मध्य प्रदेश में फिर लॉकडाउन लगाए जाने के कयासों पर विराम लग गया है. सूबे के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्र ने मध्य प्रदेश में दोबारा लॉकडाउन लगाए जाने की खबरों को सिरे से खारिज कर दिया है.
भोपाल, 18 नवंबर. कोरोना वायरस (Coronavirus Pandemic) का प्रकोप भारत में धीमा जरूर पड़ा है लेकिन पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है. कोविड-19 की वैक्सीन जब तक भारतीय बाजार में नहीं आती है इस वायरस से छुटकारा नहीं मिलने वाला है. इसी बीच मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में फिर लॉकडाउन (Lockdown) लगाए जाने के कयासों पर विराम लग गया है. सूबे के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्र (Home Minister Narottam Mishra) ने मध्य प्रदेश में दोबारा लॉकडाउन लगाए जाने की खबरों को सिरे से खारिज कर दिया है.
बता दें कि राज्य में लॉकडाउन लगाया जा सकते के सवाल पर मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि अभी लॉकडाउन जैसी कोई स्थिति मध्य प्रदेश में नहीं है. इस तरह का कोई भी प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है, न ही मध्य प्रदेश में इस तरह की कोई भयावह स्थिति है. स्थिति हमारे नियंत्रण में है. यह भी पढ़ें-Madhya Pradesh: बीजेपी के वरिष्ठ नेता कैलाश सारंग का निधन, पीएम मोदी, सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जताया शोक
ANI का ट्वीट-
उल्लेखनीय है कि इससे पहले राजधानी दिल्ली में लॉकडाउन की खबरें आ रही थी. लकिन उसे भी स्वास्थ मंत्री सत्येंद्र जैन ने नकार दिया है. देश में कोरोना मरीजों की संख्या 89 लाख 12 हजार के पार चली गई है. भारत में मौजूदा समय में कोविड-19 के 4 लाख 46 हजार 805 एक्टिव मरीज हैं. राहत की बात यह है कि 83,35,110 लोग कोरोना का इलाज कराकर ठीक हुए हैं.