PM Modi In Germany: जर्मनी में पीएम मोदी ने भारतीय समुदाय को किया संबोधित, कहा- लोकतंत्र हम भारतीयों के DNA में है

पीएम नरेंद्र मोदी ने जर्मनी के म्यूनिख में भारतीय समुदाय के सदस्यों को संबोधित कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी-7 की बैठक में शामिल होने के लिए रविवार को जर्मनी पहुंच गए.

पीएम मोदी (Photo credit : Twitter)

PM Narendra Modi  Live From Germany: पीएम नरेंद्र मोदी ने जर्मनी के म्यूनिख में भारतीय समुदाय के सदस्यों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत के लोगों ने लोकतंत्र को कुचलने की सारी साजिशों का जवाब, लोकतांत्रिक तरीके से ही दिया. हम भारतीय कहीं भी रहें, अपने लोकतंत्र पर गर्व करते हैं. हर हिंदुस्तानी गर्व से कहता है, भारत मदर ऑफ डेमोक्रेसी है," प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ सीतलवाड़ के अभियान के पीछे सोनिया का हाथ होने संबंधी भाजपा के आरोप निराधार: कांग्रेस

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा "आज 21वीं सदी का भारत, चौथी औद्योगिक क्रांति में, इंडस्ट्री 4.0 में, पीछे रहने वालों में नहीं बल्कि इस औद्योगिक क्रांति का नेतृत्व करने वालों में से एक है. सूचना प्रौद्योगिकी में, डिजिटल टेक्नॉलोजी में भारत अपना परचम लहरा रहा है. आज भारत के हर गांव तक बिजली पहुंच चुकी है। आज भारत का लगभग हर गांव, सड़क मार्ग से जुड़ चुका है. आज भारत के 99% से ज्यादा लोगों के पास क्लीन कुकिंग के लिए गैस कनेक्शन है. आज भारत का हर परिवार बैंकिंग व्यवस्था से जुड़ा हुआ है."

प्रधानमंत्री ने कहा "आज भारत में हर महीने औसतन 5 हजार पेटेंट फाइल होते हैं. आज भारत हर महीनें औसतन 500 से अधिक आधुनिक रेलवे कोच बना रहा है. आज भारत हर महीने औसतन 18 लाख घरों को पाइप वॉटर सप्लाई से जोड़ रहा है. आज भारत के हर गरीब को 5 लाख रुपए के मुफ्त इलाज की सुविधा उपलब्ध है. कोरोना के इस समय में भारत पिछले दो साल से 80 करोड़ गरीबों के लिए मुफ्त अनाज सुनिश्चित कर रहा है. इतना ही नहीं, आज भारत में औसतन हर 10 दिन में एक यूनिकॉर्न बन रहा है.

उन्होंने कहा कि "आज का भारत “होता है, चलता है, ऐसे ही चलेगा” वाली मानसिकता से बाहर निकल चुका है. आज भारत ‘करना है’ ‘करना ही है’ और ‘समय पर करना है’ का संकल्प रखता है.भारत अब तत्पर है, तैयार है, अधीर है. भारत अधीर है, प्रगति के लिए, विकास के लिए. भारत अधीर है, अपने सपनों के लिए, अपने सपनों की सिद्धि के लिए."

पीएम मोदी ने कहा "मुश्किल से मुश्किल हालातों में भी भारत के लोगों का हौसला ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है. पिछले साल हमने अब तक का सबसे ज्यादा निर्यात किया है. ये इस बात का सबूत है कि एक ओर हमारे निर्माताओं नए अवसरों के लिए तैयार हो चुके हैं वहीं दुनिया भी हमें उम्मीद और विश्वास से देख रही है."

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी-7 की बैठक में शामिल होने के लिए रविवार को जर्मनी पहुंच गए. यहां भारतीयों ने उनका जोरदार स्वागत किया. यह मोदी की दो महीने में दूसरी यात्रा है. इससे पहले वह 2 मई को जर्मनी गए थे.

 

Share Now

\