YSRCP ने राज्यसभा के लिए 3 नामों का किया ऐलान: Live Breaking News Headlines & Updates, February 8, 2024

पाकिस्तान में आम चुनाव के लिए आज मतदान होगा. ऐसा माना जा रहा है कि दौड़ में सबसे आगे चल रहे पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को सेना का समर्थन प्राप्त है.

08 Feb, 15:46 (IST)

आंध्र प्रदेश के सीएम जगन मोहन रेड्डी की पार्टी YSRCP ने राज्यसभा के लिए 3 नामों का ऐलान किया है. पार्टी ने वाईवी सुब्बा रेड्डी, गोल्ला बाबूराव और मेदा रघुनाथ रेड्डी को मौका दिया है.

08 Feb, 15:08 (IST)

पाकिस्तान में मतदान के बीच उत्तर पश्चिम इलाके में आतंकी हमला हुआ है. इस हमले में 4 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है.

08 Feb, 14:09 (IST)

बिहार के सीएम नीतीश कुमार दिल्ली के दौरे पर हैं. खबर है कि दिल्ली में जेडीयू की एक बैठक होने जा रही है. जिस बैठक में शामिल होने के लिए जेडीयू के दफ्तर पहुंचे हुए हैं.

 

08 Feb, 12:50 (IST)

यूपी के किसानों ने गुरुवार को दिल्ली-नोएडा चिल्ला बॉर्डर से संसद की ओर मार्च किया. किसानों ने केंद्र सरकार के सामने फसलों का मुआवजा बढ़ाने समेत अपनी कई मांगे रखी. इस मार्च को लेकर चिल्ला बार्डर पर सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है.

08 Feb, 10:53 (IST)

लोकसभा चुनाव से पहले महाराष्ट्र कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. पार्टी के बड़े नेता बाबा सिद्दीकी ने कांग्रेस का साथ छोड़ दिया है.  

08 Feb, 10:28 (IST)

RBI ने रेपो रेट 6.5% में कोई बदलाव नहीं किया है. इससे न तो लोन महंगे होंगे और न ही EMI बढ़ेगी. इससे पहले RBI ने फरवरी 2023 में रेपो रेट 0.25% से बढ़ाकर 6.5% की थी.

 

08 Feb, 09:20 (IST)

पाकिस्तान में आम चुनाव के लिए वोटिंग जारी है. इस बीच वहां मोबाइल सर्विस को सस्पेंड कर दिया गया है. पाकिस्तान के आंतरिक मंत्रालय ने बिगड़ती सुरक्षा स्थिति के मद्देनजर यह फैसला लिया है.

 

08 Feb, 08:35 (IST)

पाकिस्तान में आज होने वाले आम चुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है. वोटिंग शाम 5 बजे तक होगी. चुनाव के नतीजे भी आज देर रात तक जारी कर दिए जाएंगे.

08 Feb, 08:06 (IST)

पाकिस्तान में आम चुनाव के लिए अब से कुछ समय बाद पाकिस्तान के समयानुसार सुबह 8 बजे से मतदान शुरू हो जायेगा. मतदान को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतेजाम है. ताकि मतदान के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी ना पैदा हो.


 Live Breaking News Headlines & Updates, February 8, 2024: पाकिस्तान में आम चुनाव के लिए आज मतदान होगा. ऐसा माना जा रहा है कि दौड़ में सबसे आगे चल रहे पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को सेना का समर्थन प्राप्त है. आम चुनाव की पूर्व संध्या पर बुधवार को हिंसा की घटनाएं भी हुईं. बलूचिस्तान प्रांत में चुनाव कार्यालयों को निशाना बनाकर किए गए दो बम विस्फोटों में कम से कम 25 लोग मारे गए और 42 अन्य घायल हो गए.

नाव के दौरान किसी तरह की गड़बड़ी ना हो.  सुरक्षा को लेकर कड़े इन्तेजाम किए गए हैं.  करीब 6,50,000 सुरक्षाकर्मी पूरे पाकिस्तान में तैनात किए गए हैं. अधिकारियों ने बताया कि इस चुनाव में 12.85 करोड़ से अधिक पंजीकृत मतदाता मतदान करेंगे. यह भी पढ़े: Pakistan Election: पाकिस्तान में आम चुनाव के लिए बृहस्पतिवार को होगा मतदान

नेशनल असेंबली के लिए 5,121 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं जिनमें से 4,807 पुरुष, 312 महिलाएं और दो ट्रांसजेंडर शामिल हैं. चार प्रांतीय विधानसभाओं के लिए 12,695 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें 12,123 पुरुष, 570 महिलाएं और दो ट्रांसजेंडर शामिल हैं.

Share Now

\