02 Feb, 17:21 (IST)

झारखंड के झामुमो और कांग्रेस विधायकों को लेकर बसें तेलंगाना के हैदराबाद में एक रिसॉर्ट में पहुंचीं. जेएमएम के चंपई सोरेन ने आज झारखंड के सीएम पद की शपथ ली. अगले 10 दिनों में होने वाले फ्लोर टेस्ट में उन्हें बहुमत साबित करना होगा.

02 Feb, 16:40 (IST)

झारखंड में सरकार का तो गठन हो गया है. लेकिन चंपई सरकार को दस में उनकी  सरकार को विधानसभा में बहुमत साबित करना है. ऐसे में उनके विधायक ना टूटे JMM और कांग्रेस विधायकों को सुरक्षित स्थान तेलंगाना भेजा गया है. तेलंगाना के हैदराबाद एयरपोर्ट पहुंचने के बाद सभी विधायकों को लेकर होटल के लिए बसें रवाना हो गई.

02 Feb, 15:50 (IST)

हिमाचल प्रदेश के सोलन में झार माजरी औद्योगिक क्षेत्र में एक फैक्ट्री में आग लग गई है. आग लगने के बाद धूंओं का गुब्बार ऊपर तक उठ रहा है. हालांकि आग लगने की सूचना दमकल की टीम को मिलने के बाद मौके पर मौजूद है. फिलहाल आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है.

02 Feb, 15:35 (IST)

झारखंड के नव निर्वाचित सीएम चंपई सोरेन राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा को लेकर बयान आया है. सीएम चंपई सोरेन ने कहा कि हम राहुल गांधी के भारत जोड़ो न्याय यात्रा' में शामिल होंगे.Video:

02 Feb, 14:20 (IST)

मुंबई कोस्टल रोड के पहले चरण का उद्घाटन होने जा रहा है. जिसका उद्घाटन 19 फरवरी को पीएम नरेंद्र मोदी के हाथों होगा. बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने शुक्रवार को जानकारी दी.

02 Feb, 11:42 (IST)

बीएमसी के कमिश्नर इकबाल सिंह चहल ने साल 2024-25 के लिए 59,954.75 करोड़ रुपये का बजट पेश किया.

02 Feb, 10:55 (IST)

Gujarat Budget 2024-25: गुजरात के वित्त मंत्री कनु देसाई आज राज्य का बजट पेश करने जा रहे हैं. सदन में बजट पेश करने को लेकर विधानसभा पहुंचे हैं. फिलहाल सदन में बजट पेश होक दौरान शामिल होने को लेकर सीएम के साथ अन्य नेताओं का विधानसभा पहुंचना जारी है.

02 Feb, 10:07 (IST)

Gujarat Budget 2024-25: गुजरात का 2024-25 का बजट आज सदन में पेश होने जा रहा है. सदन में बजट पेश होने से पहले सीएम भूपेन्द्र पटेल पहुंचे विधानसभा पहुंचे हैं.

02 Feb, 09:50 (IST)

आबकारी घोटाला मामले में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पांचवें समन पर भी ईडी के सामने आज पेश नहीं होंगे. ईडी ने उन्हें शुक्रवार को पूछताछ के लिए बुलाया है. ईडी के सामने आप ने ना पेश होने को लेकर पार्टी ने समन को "गैरकानूनी" बताया है

02 Feb, 08:18 (IST)

मुंबई ट्रैफिक पुलिस कंट्रोल रूम को धमकी भरा मैसेज मिला है. मैसेज देने वाला कोई अज्ञात सख्स है. जिसने अपने संदेश में कहा कि मुंबई में छह स्थानों पर बम रखा गया है.

Live Breaking News Headlines & Updates, February 2, 2024: झारखंड में सीएम हेमंत सोरेन के इस्तीफे के बाद सियासी उठापटक के बाद  सरकार बनाने के लिए राजभवन से  झामुमो विधायक दल के नेता चंपई सोरेन को आमंत्रित मिल गया है. निमंत्रण के बाद चंपई सोरेन मुख्यमंत्री पद की आज शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण के बाद चंपई सोरेन को 10 दिनों में उनकी पार्टी को विधानसभा में बहुमत साबित करना होगा. नहीं तो उनकी सरकार अल्पमत में आ जायेगी.

बताना चाहेंगे कि हेमंत सोरेन ने बुधवार की रात करीब 8.30 बजे सीएम पद से इस्तीफा दिया था. इसके तुरंत बाद चंपई सोरेन ने 43 विधायकों के हस्ताक्षर वाला पत्र राज्यपाल को सौंपकर सरकार बनाने का दावा पेश किया था. यह भी पढ़े: Jharkhand: हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन हो सकती हैं झारखंड की नई सीएम ! सत्तारूढ़ गठबंधन के विधायकों की बैठक में बनी रणनीति

इस्तीफे के बाद चंपई सोरेन मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा था कि हमें कुल 47 विधायकों का समर्थन हासिल है. लेकिन, चार विधायक अभी राज्य के बाहर हैं. सरकार बनाने के लिए विधायकों की जरूरी संख्या 41 है और राज्यपाल अगर इजाजत दें तो हम इनकी परेड कराने को तैयार हैं.