झारखंड के झामुमो और कांग्रेस विधायकों को लेकर बसें तेलंगाना के हैदराबाद में एक रिसॉर्ट में पहुंचीं. जेएमएम के चंपई सोरेन ने आज झारखंड के सीएम पद की शपथ ली. अगले 10 दिनों में होने वाले फ्लोर टेस्ट में उन्हें बहुमत साबित करना होगा.
#WATCH | Buses carrying Jharkhand JMM & Congress MLAs arrive at a resort in Hyderabad, Telangana
JMM's Champai Soren took oath as the CM of Jharkhand today. He will have to prove his majority in a floor test to be held in the next 10 days. pic.twitter.com/TmYPInLQtJ— ANI (@ANI) February 2, 2024
झारखंड में सरकार का तो गठन हो गया है. लेकिन चंपई सरकार को दस में उनकी सरकार को विधानसभा में बहुमत साबित करना है. ऐसे में उनके विधायक ना टूटे JMM और कांग्रेस विधायकों को सुरक्षित स्थान तेलंगाना भेजा गया है. तेलंगाना के हैदराबाद एयरपोर्ट पहुंचने के बाद सभी विधायकों को लेकर होटल के लिए बसें रवाना हो गई.
#WATCH हैदराबाद (तेलंगाना): झारखंड के JMM और कांग्रेस विधायकों को लेकर बसें हैदराबाद हवाईअड्डे से रवाना हुईं। pic.twitter.com/vvGMJL8E0C— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 2, 2024
हिमाचल प्रदेश के सोलन में झार माजरी औद्योगिक क्षेत्र में एक फैक्ट्री में आग लग गई है. आग लगने के बाद धूंओं का गुब्बार ऊपर तक उठ रहा है. हालांकि आग लगने की सूचना दमकल की टीम को मिलने के बाद मौके पर मौजूद है. फिलहाल आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है.
VIDEO | Fire breaks out at a factory in Jhar Majri industrial area in Himachal Pradesh's Solan. More details are awaited. pic.twitter.com/3umB8HiE9m— Press Trust of India (@PTI_News) February 2, 2024
झारखंड के नव निर्वाचित सीएम चंपई सोरेन राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा को लेकर बयान आया है. सीएम चंपई सोरेन ने कहा कि हम राहुल गांधी के भारत जोड़ो न्याय यात्रा' में शामिल होंगे.Video:
"हम राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' में भाग लेंगे"
◆ झारखंड के नए CM चंपई सोरेन का बयान @ChampaiSoren | #Jharkhand | #HemantSoren | #ChampaiSoren pic.twitter.com/npR3yScDJb— News24 (@news24tvchannel) February 2, 2024
मुंबई कोस्टल रोड के पहले चरण का उद्घाटन होने जा रहा है. जिसका उद्घाटन 19 फरवरी को पीएम नरेंद्र मोदी के हाथों होगा. बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने शुक्रवार को जानकारी दी.
Maharashtra | The first Phase of Mumbai Coastal Road is to be inaugurated by PM Narendra Modi on 19th February: Brihanmumbai Municipal Corporation (BMC)— ANI (@ANI) February 2, 2024
बीएमसी के कमिश्नर इकबाल सिंह चहल ने साल 2024-25 के लिए 59,954.75 करोड़ रुपये का बजट पेश किया.
BMC presents Budget 2024-25 - The Budget Estimates for FY 2024-25 is proposed to be Rs 59,954.75 Crores which exceeds the Budget Estimates of 2023-24 i.e. Rs 54,256.07 Crores by 10.50% pic.twitter.com/xery8CNF86— ANI (@ANI) February 2, 2024
Gujarat Budget 2024-25: गुजरात के वित्त मंत्री कनु देसाई आज राज्य का बजट पेश करने जा रहे हैं. सदन में बजट पेश करने को लेकर विधानसभा पहुंचे हैं. फिलहाल सदन में बजट पेश होक दौरान शामिल होने को लेकर सीएम के साथ अन्य नेताओं का विधानसभा पहुंचना जारी है.
#WATCH | Gujarat Finance Minister Kanu Desai arrived at the State Assembly to present the State Budget 2024-25. pic.twitter.com/67eWIQ1ReA— ANI (@ANI) February 2, 2024
Gujarat Budget 2024-25: गुजरात का 2024-25 का बजट आज सदन में पेश होने जा रहा है. सदन में बजट पेश होने से पहले सीएम भूपेन्द्र पटेल पहुंचे विधानसभा पहुंचे हैं.
#WATCH | Gujarat CM Bhupendra Patel arrives at the State Assembly. State Budget 2024-25 will be presented in the House today. pic.twitter.com/PjuYh66ygE— ANI (@ANI) February 2, 2024
आबकारी घोटाला मामले में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पांचवें समन पर भी ईडी के सामने आज पेश नहीं होंगे. ईडी ने उन्हें शुक्रवार को पूछताछ के लिए बुलाया है. ईडी के सामने आप ने ना पेश होने को लेकर पार्टी ने समन को "गैरकानूनी" बताया है
मुंबई ट्रैफिक पुलिस कंट्रोल रूम को धमकी भरा मैसेज मिला है. मैसेज देने वाला कोई अज्ञात सख्स है. जिसने अपने संदेश में कहा कि मुंबई में छह स्थानों पर बम रखा गया है.
Mumbai Traffic Police Control Room receives a threat message from an unknown person. The message states that bombs have been placed at six locations across Mumbai. Mumbai police and other agencies are alert after the message. Efforts are underway to trace the message sender:…— ANI (@ANI) February 2, 2024
Live Breaking News Headlines & Updates, February 2, 2024: झारखंड में सीएम हेमंत सोरेन के इस्तीफे के बाद सियासी उठापटक के बाद सरकार बनाने के लिए राजभवन से झामुमो विधायक दल के नेता चंपई सोरेन को आमंत्रित मिल गया है. निमंत्रण के बाद चंपई सोरेन मुख्यमंत्री पद की आज शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण के बाद चंपई सोरेन को 10 दिनों में उनकी पार्टी को विधानसभा में बहुमत साबित करना होगा. नहीं तो उनकी सरकार अल्पमत में आ जायेगी.
बताना चाहेंगे कि हेमंत सोरेन ने बुधवार की रात करीब 8.30 बजे सीएम पद से इस्तीफा दिया था. इसके तुरंत बाद चंपई सोरेन ने 43 विधायकों के हस्ताक्षर वाला पत्र राज्यपाल को सौंपकर सरकार बनाने का दावा पेश किया था. यह भी पढ़े: Jharkhand: हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन हो सकती हैं झारखंड की नई सीएम ! सत्तारूढ़ गठबंधन के विधायकों की बैठक में बनी रणनीति
इस्तीफे के बाद चंपई सोरेन मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा था कि हमें कुल 47 विधायकों का समर्थन हासिल है. लेकिन, चार विधायक अभी राज्य के बाहर हैं. सरकार बनाने के लिए विधायकों की जरूरी संख्या 41 है और राज्यपाल अगर इजाजत दें तो हम इनकी परेड कराने को तैयार हैं.