चुनाव आयोग के घोषणा के अनुसार देश की राजधानी दिल्ली की सातों लोकसभा सीटों पर 25 मई को छठे चरण में मतदान होगा. जिनके परिणाम चार जून को घोषित होंगे.
दिल्ली की सभी 7 सीटों पर 25 मई को छठे चरण में डाले जाएंगे वोट: Live Breaking News Headlines & Updates, February 16, 2024
देश में आज चुनावी बिगुल बजने जा रहा है. चुनाव लोकसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान दोपहर 3 बजे दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ऐलान करने वाला है
Live Breaking News Headlines & Updates, February 16, 2024: देश में आज चुनावी बिगुल बजने जा रहा है. चुनाव लोकसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान दोपहर 3 बजे दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ऐलान करने वाला है. इसकी जानकारी खुद चुनाव आयोग की तरफ से शुक्रवार को सोशल मीडिया एक्स हैंडल के जरिए दी गई. इसके साथ ही चुनाव आयोग ने बताया कि सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसकी लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी.
इसके साथ ही कुछ राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का भी चुनाव आयोग कर सकता है. ये विधानसभा चुनाव ओडिशा, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश और आंध्र प्रदेश में होंगे. सूत्रों के मुताबिक लोकसभा चुनाव सात से आठ चरणों में हो सकते हैं. इससे पहले साल 2019 में लोकसभा चुनाव 7 चरणों में संपन्न हुए थे. पहले चरण की वोटिंग 11 अप्रैल और आखिरी चरण के लिए 19 मई को वोटिंग हुई थी. नतीजे 23 मई को घोषित हुए थे. यह भी पढ़े: Loksabha Election Dates: लोकसभा चुनाव की तारीखों का शनिवार को होगा ऐलान
नवनियुक्त चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू के साथ मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करेंगे. इससे पहले चुनाव आयोग की शुक्रवार को करीब 45 मिनट तक बैठक हुई जिसमें चुनाव की तैयारियों को लेकर समीक्षा की गई.