चुनाव आयोग के घोषणा के अनुसार देश की राजधानी दिल्ली की सातों लोकसभा सीटों पर 25 मई को छठे चरण में मतदान होगा. जिनके परिणाम चार जून को घोषित होंगे.
चुनाव आयोग ने लोकसभा की तारीखों का ऐलान कर दिया. चुनाव आयोग के अनुसार 19 अप्रैल से सात चरणों में वोट डाले जायेंगे. जिन वोटों की गिनती 4 जून को की जाएंगी. चुनाव आयोग के ऐलान के बाद यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का ने दावा किया है कि उनके प्रदेश की सभी 80 सीटों पर NDA की जीत होगी
देश में लोकसभा चुनाव के साथ ही अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम, आंध्र प्रदेश और ओडिशा में विधानसभा की तारीखों का ऐलान हो चूका है. अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में 19 अप्रैल वोट डाले जायेंगे. वही आंध्र प्रदेश और ओडिशा में 13 मई को मतदान होंगे. लोकसभा के साथ ही इन चारों राज्यों में वोटों की गिनती चार जून को की जाएगी.
आंध्र प्रदेश और ओडिशा में विधानसभा चुनाव 13 मई को होगा। 19 अप्रैल को अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में मतदान होगा। वोटों की गिनती 4 जून को होगी। pic.twitter.com/z6VXi1O7Ye— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 16, 2024
देश भर में 19 अप्रैल से 7 चरणों में लोकसभा के लिए वोट डाले जायेंगे, जिन वोटों की गिनती 4 जून को की जाएगी- राजीव कुमार
देश भर में 19 अप्रैल से 7 चरण में डालें जायेंगे लोकसभा के लिए वोट, 4 जून को दिन आएंगे नतीजे
लोकसभा के साथ ओडिशा, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश और आंध्र प्रदेश में विधानसभा के वोट डाले जाएंगे- चुनाव आयुक्त राजीव कुमार
EC की प्रेस कांफ्रेस में मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि इस देश में 97 करोड़ मतदाता है.
दिल्ली: मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, "हमारे पास 97 करोड़ पंजीकृत मतदाता, 10.5 लाख मतदान केंद्र, 1.5 करोड़ मतदान अधिकारी और सुरक्षा कर्मचारी, 55 लाख ईवीएम, 4 लाख वाहन हैं।" pic.twitter.com/vby0DpjrRv— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 16, 2024
चुनाव आयोग की PC में मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि सोशल मीडिया पर नजर रहेगी और फेक न्यूज़ पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी.
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों को अपना क्रिमिनल रिकार्ड देना होगा
चुनाव आयोग की PC में मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि इस बार 1.8 करोड़ युवा पहली बार वोट डालेंगे
Live Breaking News Headlines & Updates, February 16, 2024: देश में आज चुनावी बिगुल बजने जा रहा है. चुनाव लोकसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान दोपहर 3 बजे दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ऐलान करने वाला है. इसकी जानकारी खुद चुनाव आयोग की तरफ से शुक्रवार को सोशल मीडिया एक्स हैंडल के जरिए दी गई. इसके साथ ही चुनाव आयोग ने बताया कि सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसकी लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी.
इसके साथ ही कुछ राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का भी चुनाव आयोग कर सकता है. ये विधानसभा चुनाव ओडिशा, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश और आंध्र प्रदेश में होंगे. सूत्रों के मुताबिक लोकसभा चुनाव सात से आठ चरणों में हो सकते हैं. इससे पहले साल 2019 में लोकसभा चुनाव 7 चरणों में संपन्न हुए थे. पहले चरण की वोटिंग 11 अप्रैल और आखिरी चरण के लिए 19 मई को वोटिंग हुई थी. नतीजे 23 मई को घोषित हुए थे. यह भी पढ़े: Loksabha Election Dates: लोकसभा चुनाव की तारीखों का शनिवार को होगा ऐलान
नवनियुक्त चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू के साथ मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करेंगे. इससे पहले चुनाव आयोग की शुक्रवार को करीब 45 मिनट तक बैठक हुई जिसमें चुनाव की तैयारियों को लेकर समीक्षा की गई.