Loksabha Election Dates: लोकसभा चुनाव की तारीखों का शनिवार को होगा ऐलान
Election-Commission-

नई दिल्ली, 15 मार्च : आगामी लोकसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान शनिवार 16 मार्च को दोपहर 3 बजे किया जाएगा. इसकी जानकारी खुद चुनाव आयोग की तरफ से सोशल मीडिया एक्स हैंडल के जरिए दी गई. चुनाव आयोग की तरफ से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव की तारीखों की घोषणा की जाएगी.

इसके साथ ही चुनाव आयोग ने बताया कि सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसकी लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी. इससे पहले चुनाव आयोग की शुक्रवार को करीब 45 मिनट तक बैठक हुई जिसमें चुनाव की तैयारियों को लेकर समीक्षा की गई. यह भी पढ़ें : पंजाब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राज कुमार चब्बेवाल ने पार्टी छोड़ी, आप में हुए शामिल

बता दें कि आज ही नवनियुक्त चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू ने चुनाव आयोग के मुख्यालय में कार्यभार संभाला. बता दें कि साल 2019 में लोकसभा चुनाव 7 चरणों में संपन्न हुए थे.