कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पार्टी नेता प्रियंका गांधी वाड्रा के घोषणापत्र 'न्याय पत्र' के लॉन्च के लिए जयपुर पहुंचे हैं. लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की तरफ से आज न्याय पत्र लॉन्च होने वाला है.
सोनिया-प्रियंका और खरगे पहुंचे जयपुर, कांग्रेस आज लॉन्च करेगी 'न्याय पत्र: Live Breaking News Headlines & Updates, April 6, 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी शनिवार को उत्तर प्रदेश और राजस्थान के दौरे पर हैं. प्रधानमंत्री उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, गाजियाबाद में दो रैली को संबोधित करने वाले हैं. वहीं एक रैली प्रधानमंत्री की राजस्थान के अजमेर में होने वाली है.
Live Breaking News Headlines & Updates, April 6, 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी शनिवार को उत्तर प्रदेश और राजस्थान के दौरे पर हैं. प्रधानमंत्री उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, गाजियाबाद में दो रैली को संबोधित करने वाले हैं. वहीं एक रैली प्रधानमंत्री की राजस्थान के अजमेर में होने वाली है. प्रधानमंत्री सबसे पहले सुबह करीब 11:30 बजे सहारनपुर पहुंचेंगे, जिस रैली में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी और आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी भी शामिल होंगे. लोकसभा चुनाव को लेकर एनडीए की यहां एक बड़ी रैली होगी।
सहारनपुर की सभा के बाद पीएम मोदी विशेष विमान से अजमेर जाएंगे, जहां से वह हेलीकॉप्टर से पुष्कर के लिए रवाना होंगे. दोपहर करीब 2:30 बजे पीएम मोदी अजमेर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में पुष्कर मेला मैदान में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. जिसके बाद शाम करीब 5:15 बजे गाजियाबाद में रोड शो करने के लिए वो उत्तर प्रदेश लौटेंगे।
वहीं लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस शनिवार को जयपुर और हैदराबाद में रैली करेगी. जयपुर में कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे, वायनाड सांसद राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी भी रहेंगी. रैली के दौरान कांग्रेस नेता अपने घोषणापत्र - "न्याय पत्र" की एक प्रति भी लॉन्च करेंगे.
बसपा शनिवार को उत्तर प्रदेश में अपना लोकसभा चुनाव अभियान शुरू करेगी. प्रचार की जिम्मेदारी पार्टी सुप्रीमो मायावती के भतीजे आकाश आनंद को सौंपी गई है. वह शनिवार को नगीना में रैली करेंगे. वहां उनके साथ मायावती भी शामिल हो सकती हैं.