सोनिया-प्रियंका और खरगे पहुंचे जयपुर, कांग्रेस आज लॉन्च करेगी 'न्याय पत्र: Live Breaking News Headlines & Updates, April 6, 2024

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी शनिवार को उत्तर प्रदेश और राजस्थान के दौरे पर हैं. प्रधानमंत्री उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, गाजियाबाद में दो रैली को संबोधित करने वाले हैं. वहीं एक रैली प्रधानमंत्री की राजस्थान के अजमेर में होने वाली है.

06 Apr, 14:34 (IST)

कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पार्टी नेता प्रियंका गांधी वाड्रा के घोषणापत्र 'न्याय पत्र' के लॉन्च के लिए जयपुर पहुंचे हैं. लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की तरफ से आज न्याय पत्र लॉन्च होने वाला है.

06 Apr, 13:00 (IST)

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस के दिग्गज नेता जयपुर पहुंचे. इस दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा मौजूद थी. इस समय उनके साथ राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व अन्य प्रदेश कांग्रेस नेता भी उपस्थित रहे.

06 Apr, 12:50 (IST)

लोकसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूपी के सहारनपुर के दौरे पर हैं.  जहां पर प्रधानमंत्री की सभा  जारी है. अपने सभा के दौरान प्रधानमंत्री ने यूपीए पर जमकर हमला बोला.

06 Apr, 12:33 (IST)

पुणे के पिंपरी चिंचवड़  इलाके में रात करीब डेढ़ बजे आग लग गई थी. जिस आग में करीब 150 कबाड़ की दुकानें जलकर खाक हो गई.

06 Apr, 11:52 (IST)

आंध्र प्रदेश में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. वाईएसआरसीपी पुथलपट्टू विधायक एमएस बाबू आंध्र प्रदेश कांग्रेस प्रमुख वाईएस शर्मिला की उपस्थिति में शनिवार को कांग्रेस में शामिल हुए.

06 Apr, 11:35 (IST)

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव कल गाजीपुर जाएंगे. जहां पर वे मुख्तार अंसारी के परिजनों से दोपहर एक बजे मुलाक़ात करेंगे. माफिया से नेता बने मुख्तार अंसारी की पिछले हप्ते कार्डियक अरेस्ट से मौत हो गई.

06 Apr, 10:08 (IST)

लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने त्रिपुरा के लिए 40-स्टार प्रचारकों की सूची जारी की. सूची में मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी समेत 36 लोगों के नाम शामिल हैं.

06 Apr, 08:26 (IST)

नोएडा सेक्टर-26 के एक अनाथालय में बीती रात आग लग गई. CFO प्रदीप कुमार ने बताया, कि "सेक्टर 26 के सी 21 से 2:35 बजे फायर सर्विस यूनिट को सूचना मिली की रामकृष्ण विवेकानंद मिशन ट्रस्ट अनाथालय में आग लगी है. 2 गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है. यहां पर 16 बच्चे और 3 केयर टेकर थे सभी को सुरक्षित निकाला गया"


Live Breaking News Headlines & Updates, April 6, 2024:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी शनिवार को उत्तर प्रदेश और राजस्थान के दौरे पर हैं. प्रधानमंत्री उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, गाजियाबाद में दो रैली को संबोधित करने वाले हैं. वहीं एक रैली प्रधानमंत्री की राजस्थान के अजमेर में होने वाली है. प्रधानमंत्री सबसे पहले सुबह करीब 11:30 बजे सहारनपुर पहुंचेंगे, जिस रैली में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी और आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी भी शामिल होंगे. लोकसभा चुनाव को लेकर एनडीए की यहां एक बड़ी रैली होगी।

सहारनपुर की सभा के बाद पीएम मोदी विशेष विमान से अजमेर जाएंगे, जहां से वह हेलीकॉप्टर से पुष्कर के लिए रवाना होंगे. दोपहर करीब 2:30 बजे पीएम मोदी अजमेर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में पुष्कर मेला मैदान में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. जिसके बाद शाम करीब 5:15 बजे गाजियाबाद में रोड शो करने के लिए वो उत्तर प्रदेश लौटेंगे।

वहीं लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस शनिवार को जयपुर और हैदराबाद में रैली करेगी. जयपुर में कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे, वायनाड सांसद राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी भी रहेंगी. रैली के दौरान कांग्रेस नेता अपने घोषणापत्र - "न्याय पत्र" की एक प्रति भी लॉन्च करेंगे.

बसपा शनिवार को उत्तर प्रदेश में अपना लोकसभा चुनाव अभियान शुरू करेगी. प्रचार की जिम्मेदारी पार्टी सुप्रीमो मायावती के भतीजे आकाश आनंद को सौंपी गई है. वह शनिवार को नगीना में रैली करेंगे. वहां उनके साथ मायावती भी शामिल हो सकती हैं.

Share Now

\