Odisha: ओडिशा में सुबह 10:30 बजे से रात के 10:30 बजे तक खुली रहेंगी शराब की दुकानें, कंटेनमेंट जोन कोई बदलाव नहीं
देशभर में कोरोना एक आफत बनकर टुटा है. कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के दौरान देश में लॉकडाउन लगा दिया गया था. लेकिन अब लोगों को थोड़ी-थोड़ी राहत दी जाने लगी है. इसी कड़ी में ओडिशा की सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है. ओडिशा एक्साइज डिपार्टमेंट ने कहा जानकारी देते हुए कहा है कि अब राज्य में सुबह 10:30 बजे से रात के 10:30 बजे तक शराब की दुकानें खुली रहेंगी. लेकिन जहां पर कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या अधिक है यानी जो कंटेनमेंट जोन में शराब की दुकानें हैं वो बंद रहेंगी. इससे पहले राज्य की सरकार ने होम डिलवरी शुरू किया था. उसके बाद राज्य की सरकार ने एक अधिसूचना जारी कहा था कि जुलाई से राज्य भर में शराब की दुकानें सुबह 7 से शाम 6 बजे तक खुली रहेंगी.
देशभर में कोरोना एक आफत बनकर टुटा है. कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के दौरान देश में लॉकडाउन लगा दिया गया था. लेकिन अब लोगों को थोड़ी-थोड़ी राहत दी जाने लगी है. इसी कड़ी में ओडिशा की सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है. ओडिशा एक्साइज डिपार्टमेंट ने कहा जानकारी देते हुए कहा है कि अब राज्य में सुबह 10:30 बजे से रात के 10:30 बजे तक शराब की दुकानें खुली रहेंगी. लेकिन जहां पर कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या अधिक है यानी जो कंटेनमेंट जोन में शराब की दुकानें हैं वो बंद रहेंगी. इससे पहले राज्य की सरकार ने होम डिलवरी शुरू किया था. उसके बाद राज्य की सरकार ने एक अधिसूचना जारी कहा था कि जुलाई से राज्य भर में शराब की दुकानें सुबह 7 से शाम 6 बजे तक खुली रहेंगी.
इसी के साथ ओडिशा की सरकार ने शराब की होम डिलिवरी की सुविधा भी मुहैया कराया था. दरअसल शराब की दूकान खुलने के बाद बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ नजर आने लगी थी. जिसके कारण कोरोना वायरस का संक्रमण और भी बढ़ सकता था. लेकिन सरकार ने इसी के साथ गाइडलाइन जारी किया था और लोगों से अपील कर कहा था कि नियमों का पालन सभी करें.
ANI का ट्वीट:-
गौरतलब हो कि ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में सर्वाधिक 3,861 नये मामले सामने आने के साथ प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर सोमवार को 1,27,892 हो गयी है. प्रदेश में इस संक्रमण के कारण दस लोगों की मौत हो गयी जिसके बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 556 पर पहुंच गई. प्रदेश के गंजम जिले में वायरस के कारण के तीन लोगों की मौत हुयी है जबकि बालासोर, खुर्दा, कटक, कालाहांडी, कोरापुट, नयागढ़ और रायगढ़ जिलों में एक-एक मरीज की मौत हुई है.