Awadhesh Prasad Death Threat: फ़ैजाबाद से सपा के टिकट पर चुनाव जीतने वाले नेता अवधेश प्रसाद को जान का खतरा, सपा नेता ने सुरक्षा की मांग को लेकर अपर मुख्य सचिव गृह को लिखा पत्र

लोकसभा चुनावों में बीजेपी कई सीटें हार गई है, लेकिन पूरे देश में फैजाबाद सीट की चर्चा हो रही है. इसी क्षेत्र में अयोध्या भी आता है. इस जगह से समाजवादी पार्टी के उम्मदीवार अवधेश प्रसाद जीतें है, और बीजेपी के उम्मीदवार हारे है. ऐसे में लोग अयोध्या के लोगों को सोशल मीडिया पर गालियां दे रहे है और गुस्सा जता रहे है. जिसके चलते समाजवादी पार्टी के नेता ने अवधेश प्रसाद के लिए अपर मुख्य सचिव गृह को पत्र लिखकर उनके लिए जेड प्लस सुरक्षा की मांग की है.

Credit -Instagram

Awadhesh Prasad Death Threat: लोकसभा चुनावों में बीजेपी कई सीटें हार गई है, लेकिन पूरे देश में फैजाबाद सीट की चर्चा हो रही है. इसी क्षेत्र में अयोध्या भी आता है. इस जगह से समाजवादी पार्टी के उम्मदीवार अवधेश प्रसाद जीतें है, और बीजेपी के उम्मीदवार हारे है. ऐसे में लोग अयोध्या के लोगों को सोशल मीडिया पर गालियां दे रहे है और गुस्सा जता रहे है. जिसके चलते समाजवादी पार्टी के नेता ने अवधेश प्रसाद के लिए अपर मुख्य सचिव गृह को पत्र लिखकर उनके लिए जेड प्लस सुरक्षा की मांग की है.

इस लोकसभा सीट से सपा के वरिष्ठ नेता अवधेश प्रसाद ने अपना परचम लहराया है. सपा की जीत के बाद सोशल मीडिया पर अयोध्या वासियों को लोग कोसते हुए नजर आ रहे हैं. बीजेपी के यहां से हारने के बाद उनके समर्थकों में साफ तौर पर गुस्सा सोशल मीडिया पर देखा जा सकता है. यह भी पढ़े :Lok Sabha Elections Result 2024: लोकसभा चुनाव में जनता से जुड़े मुद्दों की जीत हुई है- अखिलेश यादव

यहां तक है कि लोग गंदी भाषा में टिप्पणी करने से भी नहीं चूक रहे हैं. यहां से जीते सपा नेता अवधेश प्रसाद को जान का खतरा बताते हुए समाजवादी छात्र सभा के राष्ट्रीय महासचिव मनोज पासवान ने प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह को पत्र लिखा है. उन्होंने सांसद अवधेश प्रसाद के लिए जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा की मांग की है.

अपर मुख्य गृह सचिव को भेजे गए पत्र में सपा नेता ने कहा है कि सोशल मीडिया सहित विभिन्न सोशल साइट पर बीजेपी की हार के बाद अयोध्या के लोगों को लोग खरी खोटी सुना रहे हैं. यहां तक लोगों द्वारा धमकी भी दी जा रही है. ऐसे में उन पर कभी भी कोई सुनियोजित अनहोनी या असामान्य घटना हो सकती है.

बता दें की कुछ दिन पहले भी अयोध्या के लोगों को सोशल मीडिया पर लोग भद्दे कमेंट कर रहे थे, जिनमें से पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार भी किया था. इस सीट की हारने की गूंज पूरी दुनिया में पहुंच चुकी है. बीजेपी ने भी कभी सोचा नहीं होगा, जहां उन्होंने इतना बड़ा मंदिर बनाया, वहां से वे हार जाएंगे.

 

Share Now

\