लातूर लोकसभा सीट लोकसभा सीट 2019 के चुनाव परिणाम: जानें महाराष्ट्र की इस सीट से कौन बना सांसद

80 और 90 के दशक तक इस सीट पर कांग्रेस का वर्चस्व रहा. पूर्व गृह मंत्री शिवराज पाटिल इस सीट से लगातार 24 साल सांसद रहे. मगर साल 2004 में उन्हें कांग्रेस के ही दिग्गज नेता शिवाजीराव पाटिल निलंगेकर की बहु ने मात दी.

लातूर लोकसभा में बीजेपी और कांग्रेस के बीच होगा दिलचस्प मुकाबला

Latur Loksabha Constituency Results: रविवार 19 मई को लोकसभा चुनाव 2019 संपन्न हो गए हैं. आज रिजल्ट का दिन है और शुरुआती रुझान भी आने शुरू हो गए हैं. इसी कड़ी में महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र की लातूर सीट के रुझान भी आ रहे हैं. लातूर में बीजेपी के सुधाकर श्रृंगारे और कांग्रेस के मच्छिंद्र कामत के बीच टक्कर है. बता दें कि लोकसभा चुनावों के लिहाज से महाराष्ट्र एक अहम राज्य हैं जिसमें 48 लोकसभा सीट है. महाराष्ट्र में शुरुआत के 4 चरणों में लोकसभा चुनाव हुए थे. रविवार 19 मई को आए ज्यादातर एग्जिट पोल के नतीजों में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन के कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन से आगे रहने का अनुमान लगाया गया है.

लातूर सीट पर दूसरे चरण में 18 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. इस सीट से बीजेपी-कांग्रेस के आलावा वंचित बहुजन आघाडी ने राम गरकार और बीएसपी के दिगंबरराव सूर्यवंशी भी मैदान में है. सियासी जानकारों की माने तो इस बार लातूर में मुकाबला कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी.

इतिहास:

80 और 90 के दशक तक इस सीट पर कांग्रेस का वर्चस्व रहा. पूर्व गृह मंत्री शिवराज पाटिल इस सीट से लगातार 24 साल सांसद रहे. मगर साल 2004 में उन्हें कांग्रेस के ही दिग्गज नेता शिवाजीराव पाटिल निलंगेकर की बहु ने मात दी. हालांकि, 2009 में इस सीट पर कांग्रेस ने वापसी की और जयंत अवले चुनाव जीते. 2014 में मोदी लहर में बीजेपी फिर चुनाव जीती.

यह भी पढ़े: बीड लोकसभा सीट-जानें 2019 के उम्मीदवार, मौजूदा सांसद, मतदान की तारीख और चुनाव परिणाम

लातूर दो बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रहें दिवंगत नेता विलासराव देशमुख का गृह क्षेत्र है. उनके रहते लातूर में कांग्रेस पार्टी का वर्चस्व था. मगर उनके निधन के बाद पार्टी जिले में बिखर गई. हालांकि, उनके बेटे अमित देशमुख लातूर शहर से विधायक है.

विधानसभा क्षेत्र:

इस शहर में लातूर ग्रामीण, लातूर शहर, अहमदपुर, उदगीर, निलंगा और लोहा विधानसभा सीट हैं. लातूर सीट पर दूसरे चरण में वोट डाले जाएंगे.

Share Now

\