हेमंत सोरेन के शपथ समारोह में नहीं शामिल होंगे लालू यादव, बेटे तेजस्वी ने बताई वजह

29 दिसंबर को होने वाले मुख्यमंत्री पद की शपथ से पहले राष्ट्रीय जनता दल के नेता और लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने कहा कि 29 दिसंबर को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव स्वास्थ सही न होने की वजह से भाग नहीं ले पाएंगे.

तेजस्वी यादव (Photo Credits: ANI)

झारखंड विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद महागठबंधन के बीच सरकार में भागीदारी को लेकर सहमति बन गई है. झामुमो (JMM) नेता हेमंत सोरेन (Hemant Soren) 29 दिसंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले है. इसके लिए वो देश के कई दिग्गज नेताओं को शपथ ग्रहण समारोह के लिए आमंत्रित कर रहे हैं. हेमंत सोरेन ने बुधवार को कांग्रेस (Indian National Congress) अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) एवं पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से मुलाकात कर उन्हें अपने शपथ ग्रहण में शामिल होने का न्यौता दिया.

बता दें कि 29 दिसंबर को होने वाले मुख्यमंत्री पद की शपथ से पहले राष्ट्रीय जनता दल (Rashtriya Janata Dal) के नेता और लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के छोटे बेटे तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने कहा कि 29 दिसंबर को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव स्वास्थ सही न होने की वजह से भाग नहीं ले पाएंगे.

यह भी पढ़ें- झारखंड: हेमंत सोरेन 29 दिसंबर को लेंगे CM पद की शपथ, सोनिया गांधी को भेजा जाएगा न्योता

गौरतलब हो कि झामुमो ने बुधवार को कहा कि राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया है. एक दिन पहले सोरेन ने राजभवन में राज्यपाल से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश किया और उन्हें 50 विधायकों के समर्थन का पत्र पेश किया. चुनाव में गठबंधन को 81 सदस्यीय विधानसभा में 47 सीटें मिलीं. झामुमो को 30, कांग्रेस को 16 और राजद को एक सीट मिली.

Share Now

\