नई दिल्ली, 6 अक्टूबर: लखिमपुर में हिंसा के बाद राजनीतिक पार्टियों का परिजनों से मिलने जाना शुरू हो चुका है. दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल कुमार (Anil Kumar) अपने अन्य कार्यकर्ताओं के साथ लखिमपुर खीरी के लिए रवाना हुए. उनके अनुसार, सरकार किसानों के नरसंहार पर दोषियों को गिरफ्तार करने की बजाय उन्हें संरक्षण दे रही है.
वहीं सरकार के इस कार्यकाल को इतिहास के पन्नों काले अक्षरों में लिखा जाएगा. अनिल चौधरी ने मीडिया से बात करने के दौरान कहा कि, लखीमपुर खीरी में किसानों को कुचलने वाले मंत्री के बेटे को तुरंत गिरफ्तार किया जाए और केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री से तुरंत इस्तीफा लिया जाए चाहिए. यह भी पढ़े:Lakhimpur Kheri Violence: राहुल गांधी लखनऊ एयरपोर्ट से सीतापुर के लिए रवाना, प्रियंका गांधी के साथ जाएंगे लखीमपुर
दरअसल कांग्रेस दिल्ली प्रदेश कमेटी के नेताओं के अलावा आज सुबह कांग्रेस नेता राहुल गांधी, छतीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल और पंजाब के मुख्यमंत्री चरनजीत चन्नी के साथ लखिमपुर के लिए रवाना हुए. इससे पहले प्रियंका गांधी ने भी पीड़ित परिवारों से मिलने का प्रयास किया लेकिन प्रशासन द्वारा उन्हें रोक दिया गया. इसपर अनिल चौधरी ने कहा कि, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को बिना एफ.आई.आर. के 3 दिनों तक गिरफ्तार करके गैर कानूनी तरीके से हिरासत में रखा गया.
सरकार अपने निरंकुश रवैये के तहत योजना बद्ध तरीके से देश भर में किसानों पर प्रहार कर रही है, जबकि किसान पिछले 10 महीनों से किसान विरोधी कृषि कानूनों को निरस्त करने की मांग कर रहे हैं. प्रदेश कांग्रेस ने केंद्र, उत्तरप्रदेश सरकार के अलावा दिल्ली सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि, इस मामले में दिल्ली सीएम अरविन्द केजरीवाल किसानों के लिए घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं, जबकि किसान आंदोलन को दबाने में मोदी सरकार के साथ उन्होंने दोहरी भूमिका निभाई है.