Lakhimpur Kheri Violence: राहुल गांधी लखनऊ एयरपोर्ट से सीतापुर के लिए रवाना, प्रियंका गांधी के साथ जाएंगे लखीमपुर
राहुल गांधी (Photo Credits ANI)

Lakhimpur Kheri Violence: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने बुधवार को राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और तीन अन्य कांग्रेस के नेताओं को लखीमपुर-खीरी हिंसा में मृतकों के परिवारों से मिलने के लिए वहां जाने की अनुमति दी. सरकार से लखीमपुर जाने के लिए अनुमति मिलने के बाद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पीड़ितों से मिलने के लिए बुधवार को दोपहर बाद लखनऊ एयरपोर्ट  (Lucknow Airport) पहुंचे, लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचने के बाद पहले उन्हें एयरपोर्ट में ही रोक लिया गया. लेकिन बाद में उन्हें बाहर जाने की इजाजत मिली.

राहुल गांधी लखनऊ एयरपोर्ट से रवाना होने के बाद सबसे पहले सीतारपुर गेस्ट हाउस जायेंगे. वहां से वे प्रियंका गांधी के साथ लखीमपुर खीरी जाएंगे, क्योंकि राहुल गांधी समेत जिन पांच नेताओं को लखीमपुर खीरी जाने के लिए यूपी सरकार से वहां जाने के लिए इजाजत मिली हैं. उसमें प्रियंका गांधी का भी नाम हैं. यह भी पढ़े: Lakhimpur Kheri Violence: राहुल गांधी की मीडिया को दो टूक, कहा- हम मुद्दा उठाएं या सवाल पूछें तो आपको राजनीति लगती है, ऐसा नहीं होना चाहिए

कांग्रेस के अनुरोध पर लखीमपुर जाने के लिए यूपी सरकार से कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला को साथ में जाने के लिए इजाजत मिली हैं.

इसके पहले भूपेश बघेल को मंगलवार को लखनऊ हवाईअड्डे से लौटना पड़ा था, क्योंकि उन्हें सीतापुर में प्रियंका गांधी से मिलने की अनुमति नहीं दी गई थी. इस बीच खबर है कि लखीमपुर जाने के लिए प्रियंका गांधी को इजाजत मिलने के बाद उन्हें निजी मुचलके पर रिहा किया जा रहा है.