हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने JJP पर बोला हमला, कहा- BJP को समर्थन देकर दुष्यंत चौटाला ने लोगों के साथ किया विश्वासघात
हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने शनिवार को कहा कि जजपा ने बीजेपी को समर्थन देकर मतदाताओं के साथ विश्वासघात किया है. हरियाणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि जजपा को मिली 10 सीटें सत्ताधारी बीजेपी के खिलाफ दिया गया जनादेश था लेकिन जजपा ने राज्य के मतदाताओं के साथ धोखा किया. शैलजा के मुताबिक जिन्होंने भी जजपा को वोट दिया था आज वे बीजेपी को समर्थन दिए जाने के बाद ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं.
हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी शैलजा (Selja Kumari) ने शनिवार को कहा कि जजपा ने बीजेपी को समर्थन देकर मतदाताओं के साथ विश्वासघात किया है. हरियाणा (Haryana) प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि जजपा को मिली 10 सीटें सत्ताधारी बीजेपी के खिलाफ दिया गया जनादेश था लेकिन जजपा ने राज्य के मतदाताओं के साथ धोखा किया. शैलजा के मुताबिक जिन्होंने भी जजपा को वोट दिया था आज वे बीजेपी को समर्थन दिए जाने के बाद ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं.
एक बयान में कांग्रेस नेता ने कहा कि 90 में से 75 सीटें जीतने का दावा करने वाली बीजेपी को लोगों ने मुंहतोड़ जवाब दिया लेकिन लोग यह नहीं समझ पाए कि जजपा ने बीजेपी के साथ समझौता किया था और उसकी ‘बी’ टीम के रूप में कार्य किया. कांग्रेस नेता ने कहा, "उन्होंने (जजपा ने) चुनाव के नतीजे आने के बाद बीजेपी को समर्थन देने में जरा भी देर नहीं की."
यह भी पढ़ें : कांग्रेस नेता कुमारी शैलजा ने बीजेपी पर कसा तंज, कहा- हरियाणा में NRC और अनुच्छेद 370 कोई मुद्दा नहीं
गौरतलब है कि बहुमत के आंकड़े न आने के बाद दुष्यंत चौटाला की जजपा के समर्थन से बीजेपी ने हरियाणा में सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है. शैलजा ने जजपा का बेरोजगारों को 11,000 रुपए देने, राज्य के लोगों के लिए 75 फीसदी नौकरी आरक्षित करने और 5,100 रुपये की मासिक वृद्धावस्था पेंशन देने का वादों की याद दिलाई.