Kolebira Assembly Bypoll Results: झारखंड में पिछड़ी बीजेपी, कांग्रेस प्रत्याशी नमन विक्सल कोंगाड़ी 10,030 वोटों से आगे
(File Photo)

रांची: गुजरात में सत्तारूढ़ बीजेपी ने जसदण विधानसभा उपचुनाव में आसानी से जीत दर्ज कर ली है. पांच बार विधायक रहे बीजेपी नेता कुंवरजी बावलिया ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के अवसर नाकिया को 19,979 वोटों से शिकस्त दी. वहीं झारखंड के नक्सल प्रभावित कोलेबिरा (Kolebira) में उपचुनाव पर वोटों की गिनती जारी है. कांग्रेस प्रत्याशी नमन विक्सल कोंगाड़ी (Naman Bixal Kongari) 10030 वोटों से आगे चल रहे है.

कोलेबिरा विधानसभा क्षेत्र में भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रविवार को वोटो की गिनती जारी है. कांग्रेस प्रत्याशी नमन विक्सल कोंगाड़ी ने सुबह से ही बढ़त कायम राखी है. उम्मीद जताई जा रही है की वे आसानी से उपचुनाव जीत भी जाए. गौरतलब हो की गुरुवार को हुए उपचुनाव में कुल 64.08 प्रतिशत मतदान हुआ.

उपचुनाव में बीजेपी मुख्य विपक्षी झारखंड मुक्ति मोर्चा समर्थित झारखंड पार्टी की मेनन एक्का और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होने की आशंका थी. दरअसल हत्या के एक मामले में झारखंड पार्टी के विधायक एनोस एक्का के सजा पाने के बाद रिक्त हुई कोलेबीरा विधानसभा सीट पर उपचुनाव कराया गया.

यह भी पढ़े- Jasdan Assembly Bypoll Results: कांग्रेस को झटका, बीजेपी का दामन थामने वाले कुंवरजी बावलिया 19,985 वोटों से जीते

इस सीट पर कुल पांच उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे जिनमें बीजेपी के बसंत सोरेंग, झारखंड पार्टी की मेनन एक्का और कांग्रेस के नमन विक्सेल कोंगाडी में मुकाबला था. इनके अलावा सेंगेल पार्टी के अनिल कंदुलना एवं निर्दलीय बसंत डुंगडुंग भी चुनाव मैदान में अपना भाग्य आजमा रहे थे.

लोकसभा के लिए 2019 में होने वाले आम चुनावों से पहले यह उपचुनाव दोनों दलों के मध्य प्रतिष्ठा की लड़ाई बन गया है. तीन हिन्दीभाषी राज्यों मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में हालिया संपन्न विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की जीत के बाद इस उपचुनाव पर सत्तारूढ़ बीजेपी और विपक्षी कांग्रेस की निगाहें जमी हुई हैं.