केरल के कांग्रेस सांसद कोडिकुन्निल सुरेश ने लोकसभा सदस्य के तौर पर हिंदी भाषा में ली शपथ, संसद में मेज थपथपाकर हुआ स्वागत
कोडिकुन्निल सुरेश ने 17वीं लोकसभा के सदस्य के तौर पर अंग्रेजी या अपनी मातृ भाषा मलयालम को छोड़ हिंदी में शपथ ली. केरल के सांसद के इस कदम का सदन ने मेजें थपथपाकर स्वागत किया. कोडिकुन्निल सुरेश छठी बार सांसद बने हैं. 17वीं लोकसभा में वह मावेलीकारा लोकसभा सीट से निर्वाचित हुए हैं.
17वीं लोकसभा (17th Lok Sabha) का पहला सत्र आज (सोमवार) से शुरू हो गया. संसद भवन में नए नेताओं को शपथ दिलाई जा रही है. पीएम नरेंद्र मोदी, राजनाथ सिंह, अमित शाह, स्मृति ईरानी, राहुल गांधी समेत कई दिग्गज नेता शपथ ले चुके हैं. प्रोटेम स्पीकर वीरेंद्र सिंह ने नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई. आज के इस शपथ ग्रहण में कई नेताओं ने अपनी शपथ ग्रहण के तरीके से सभी को हैरानी में डाल दिया. केरल से कांग्रेस के एक सांसद कोडिकुन्निल सुरेश ने सोमवार को हिंदी में शपथ लेकर सभी को आश्चर्यचकित कर दिया.
कोडिकुन्निल सुरेश (Kodikunnil Suresh) ने 17वीं लोकसभा के सदस्य के तौर पर अंग्रेजी या अपनी मातृ भाषा मलयालम को छोड़ हिंदी में शपथ ली. केरल के सांसद के इस कदम का सदन ने मेजें थपथपाकर स्वागत किया. कोडिकुन्निल सुरेश का यह कदम इस समय इसलिए ज्यादा खास है क्यों कि केंद्र की तीन भाषा प्रणाली (जिसमें हिंदी भाषा को दक्षिण भारत के राज्यों में पाठ्यक्रम में शामिल करने की योजना है) का जमकर विरोध हो रहा है.
यह भी पढ़ें- सांसद वीरेंद्र कुमार ने ली प्रोटेम स्पीकर की शपथ, 17वीं लोकसभा का पहला सत्र आज से
इसी बीच कांग्रेस नेता का हिंदी भाषा में शपथ लेना अपने-आप में एक खास बात है. सुरेश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद शपथ लेने वाले दूसरे सदस्य थे. कोडिकुन्निल सुरेश छठी बार सांसद बने हैं. 17वीं लोकसभा में वह मावेलीकारा (Mavelikkara) लोकसभा सीट से निर्वाचित हुए हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने 17वीं लोकसभा के सदस्य के तौर पर संस्कृत में शपथ ली. वहीं, इनके अलावा स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे और प्रताप चंद्र सारंगी ने भी संस्कृत में शपथ ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह हिंदी में शपथ ली. वहीं अंग्रेजी में मंत्री पद की शपथ लेने वाली अकाली नेता हरसिमरत कौर ने इस बार पंजाबी में शपथ ली.
वहीं बिहार के महाराजगंज से बीजेपी सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने भोजपुरी में शपथ लेने की इच्छा जाहिर की. लेकिन, 8वीं अनुसूची में यह भाषा शामिल होने के चलते उन्हें हिंदी में शपथ लेनी पड़ी. बिहार से ही आने वाले बीजेपी नेता राजीव प्रताप रूडी ने भी भोजपुरी में शपथ नहीं दिलाए जाने पर आपत्ति जताई. दोनों नेताओं ने हिंदी भाषा में शपथ ली.