सांसद वीरेंद्र कुमार ने ली प्रोटेम स्पीकर की शपथ, 17वीं लोकसभा का पहला सत्र आज से
सांसद वीरेंद्र कुमार ने ली प्रोटेम स्पीकर की शपथ (Photo Credit-ANI)

17वीं लोकसभा का पहला सत्र आज (सोमवार) से शुरू हो गया है. वीरेंद्र कुमार लोकसभा के प्रोटेम स्पीकर बने. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने वीरेंद्र कुमार को प्रोटेम स्पीकर पद की शपथ दिलाई. कुमार मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ से सांसद हैं. थोड़ी देर में लोकसभा की कार्यवाही शुरू होगी. आज सांसद शपथ लेंगे, सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शपथ लेंगे और उसके बाद उनका मंत्रिमंडल शपथ लेगा. दो दिनों में सभी 542 सांसद शपथ लेंगे.

19 जून को लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा. 20 जून को राष्ट्रपति लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगे. इसी दिन राज्यसभा के सत्र की शुरुआत होगी. बता दें कि संसद का यह सत्र 26 जुलाई तक चलेगा

इस सत्र में तीन तलाक समेत कई महत्वपूर्ण बिल भी पेश किए जाएंगे. 5 जुलाई को पहली बार महिला वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करेंगी. सत्र के पहले दो दिनों आज और कल यानि 18 जून को नवनिर्वाचित सांसदों को शपथ दिलाई जाएगी.

इस सत्र में मोदी सरकार तीन तलाक पर रोक और जम्मू और कश्मीर आरक्षण (संशोधन) सहित 10 अध्यादेशों को कानून में बदलने की तैयारी में है. इन अध्यादेशों को सत्र शुरू होने के 45 दिनों के अंदर कानून में बदलना होगा, नहीं तो उनकी अवधि समाप्त हो जाएगी. सत्र के दौरान 5 जुलाई को पूर्ण बजट पेश किया जाएगा. 26 जुलाई को समाप्त होने वाले सत्र में 30 बैठकें होंगी.