कोरोना वायरस: अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, दिल्ली पुलिस आयुक्त ने उपराज्यपाल अनिल बैजल से मुलाकात की
दिल्‍ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और अनिल बैजल ( फोटो क्रेडिट- ANI)

नयी दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस (Covid-19) के प्रसार को रोकने संबंधी कदमों पर चर्चा के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal), उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendar Kumar Jain) ने उपराज्यपाल अनिल बैजल (Anil Baijal) से मंगलवार को मुलाकात की. एक अधिकारी ने बताया कि उपराज्यपाल कार्यालय में हुई इस उच्च स्तरीय बैठक में दिल्ली पुलिस के आयुक्त एस एन श्रीवास्तव (S.N. Srivastava) भी उपस्थित थे.

अधिकारी ने बताया कि बैठक में कोरोना वायरस प्रकोप के कारण उत्पन्न हो रही स्थिति पर चर्चा की गई. अब तक दिल्ली में कोविड-19 के 30 मामले सामने आ चुके हैं.