लोकसभा चुनाव 2019: केजरीवाल और प्रकाश राज ने रोड शो कर AAP को सातों सीट जिताने की अपील की
अभिनेता प्रकाश राज (Photo Credit: ANI)

नयी दिल्ली. आप संयोजक अरविंद केजरीवाल और फिल्म अभिनेता प्रकाश राज ने बुधवार को पश्चिमी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में रोड शो कर दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने और अनधिकृत कालोनियों को नियमित कराने के मकसद को पूरा करने के लिये पार्टी के सभी सात उम्मीदवारों को जिताने की अपील की. केजरीवाल और प्रकाश राज ने पश्चिमी दिल्ली से आप के उम्मीदवार बलबीर सिंह जाखड़ के साथ दस विधानसभा क्षेत्रों में रोड शो कर मतदाताओं से आप को सभी सात सीट जिताने की अपील की है। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के समग्र विकास के लिये पूर्ण राज्य का दर्जा बेहद जरूरी है। उन्होंने भाजपा और कांग्रेस पर इस मामले में दिल्ली से वादाखिलाफी करने का आरोप लगाते हुये कहा कि केवल आप ही दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिला सकती है।

केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की जनता ने कांग्रेस और भाजपा, दोनों दलों को सात सीट जिताकर संसद में भेजा लेकिन इनके सांसदों ने पूर्ण राज्य की मांग को संसद में एक बार भी नहीं उठाया।

इससे पहले आप कार्यालय में जाखड़ ने पश्चिमी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के लिये संकल्प पत्र जारी किया। जाखड़ ने सांसद बनने पर इस क्षेत्र के विकास की पांच साल की कार्ययोजना पेश करते हुये कहा कि इलाके में अनधिकृत कालोनियों को नियमित कराना उनकी प्राथमिकता होगी।