चेन्नई: डीएमके अध्यक्ष एम करुणानिधि अस्पताल में भर्ती, होनी है सर्जरी
बता दें कि हाल ही में अपना 95वां जन्मदिन मना चुके डीएमके अध्यक्ष और तमिलनाडु के पूर्व सीएम एम करुणानिधि की सेहत ठीक नहीं है.
चेन्नई: डीएमके अध्यक्ष और तमिलनाडु के पूर्व सीएम एम करुणानिधि को बुधवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. खबरों के अनुसार चेन्नई के कावेरी अस्पताल में उनका ऑपरेशन किया जाना है. द्रविड़ मुनेत्र कषगम (DMK) प्रमुख एम करुणानिधि छोटी सर्जरी करवाने चेन्नई के कावेरी अस्पताल पहुंचे. हालांकि अभी तक ऑपरेशन से जुड़ी कोई भी जानकारी हासिल नहीं हो सकी है.
बता दें कि हाल ही में अपना 95वां जन्मदिन मना चुके डीएमके अध्यक्ष और तमिलनाडु के पूर्व सीएम एम करुणानिधि की सेहत ठीक नहीं है.
गौरतलब है कि तिरुवरूर के तिरुकुवालाई में तीन जून 1924 को करुणानिधि का जन्म हुआ था. वह इसाई वेल्लालर समुदाय से संबंध रखते हैं. 14 वर्ष की उम्र में राजनीति में प्रवेश करने वाले करुणानिधि पहली बार कुलाथालाई विधानसभा सीट से 1957 में विधायक बने और उसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा।
बुधवार सुबह करुणानिधि को चेन्नई के कावेरी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अभी तक की जानकारी के मुताबिक करुणानिधि का ऑपरेशन होना है.