कार्ति चिदंबरम का आरोप- धारा 370 से ध्यान हटाने के लिए उनके पिता को किया गया गिरफ्तार
कार्ति चिदंबरम (Photo Credits-ANI Twitter)

पूर्व केंद्रीय वित्तमंत्री पी. चिदंबरम के पुत्र कार्ति चिदंबरम ने केंद्र सरकार पर सनसनीखेज आरोप लगाया है. कार्ति चिदंबरम ने कहा कि धारा 370 से ध्यान हटाने के लिए पी. चिदंबरम को अरेस्ट किया गया है. बता दें कि INX मीडिया से संबंधित मामले में सीबीआई ने बुधवार रात पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को गिरफ्तार कर लिया है. चिदंबरम को जोर बाग स्थित अपने आवास से गिरफ्तार किया गया. संभावना है कि उन्हें गुरुवार को सीबीआई अदालत में पेश किया जाएगा.

बहरहाल, अपने पिता का बचाव करते हुए कार्ति चिदंबरम ने केंद्र सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि सरकार धारा 370 से ध्यान हटाने के लिए ये कार्रवाई कर रही हैं.

कार्ति चिदंबरम ने यह भी कहा कि उनके पिता को जिस नाटकीय ढंग से गिरफ्तार किया गया, वह सिर्फ राजनीतिक बदले की भावना से प्रेरित है. संवाददाताओं से बातचीत में कार्ति चिदंबरम ने कहा कि कथित कृत्य 2008 में हुआ और उसमें अब तक कोई आरोप नहीं है. उन्होंने मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा उनसे की गई पूछताछ को याद करते हुए कहा कि सीबीआई ने उन्हें कई बार बुलाया और हर बार करीब 10 घंटे जांच एजेंसी के दफ्तर में पूछताछ की गई. लेकिन आज तक कोई आरोपपत्र नहीं है, जिसका मतलब है कि कोई केस नहीं है.

उन्होंने कहा कि गंभीर मसलों से देश का ध्यान भटकाने के लिए यह गिरफ्तारी हुई है. उन्होंने इस बात से इन्कार किया कि दिल्ली उच्च न्यायालय द्वारा अग्रिम जमानत खारिज होने के बाद उनके पिता मंगलवार रात से फरार थे. सुप्रीम कोर्ट से भी उनको कोई राहत नहीं मिली.

एजेंसी इनपुट