कर्नाटक सरकार में मंत्री केएस ईश्‍वरप्‍पा ने सीएम बीएस येदियुरप्पा पर लगाए उनके काम में हस्तक्षेप करने का आरोप, राज्यपाल से की शिकायत
सीएम बीएस येदियुरप्पा व मंत्री केएस ईश्‍वरप्‍पा (Photo Credits ANI)

बेंगलुरु: कर्नाटक में सीएम बीएस येदियुरप्पा (CM BS Yediyurappa) के खिलाफ उनके मंत्रियों में नाराजगी बढ़ती ही जा रही है. अब से कुछ हफ्ते पहले ही बीजेपी विधायक बसनगौड़ा यतनाल ने सीएम के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए हटाने की मांग की थी. वहीं उनके सरकार में ग्रामीण विकास मंत्री केएस ईश्वरप्पा (KS Eshwarappa) ने भी उनके विरोध में आवाज उठाई है. केएस ईश्वरप्पा का आरोप है कि सीएम बीएस येदियुरप्पा उनके काम में हस्तक्षेप करते हैं. जिसको लेकर उन्होंने राज्यपाल वजुभाई वाला को इसके बारे में पत्र लिखा है.

मंत्री ईश्वरप्पा ने राज्यपाल वजुभाई वाला (Governor Vajubhai Vala) को एक पत्र भेज अपनी शिकायत में सीएम बीएस येदियुरप्पा पर उनके काम में हस्तक्षेप करने के साथ ही सत्तावादी प्रशासन काआरोप लगाया है. इसके साथ ही उन्होंने अपनी इस शिकायत पत्र की एक कॉपी पीएम मोदी , गृह मंत्री अमित शाह के साथ ही बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को भेजी है. यह भी पढ़े: Uttarakhand: इस्तीफा देने के बाद बोले त्रिवेंद्र सिंह रावत, पार्टी ने 4 साल सीएम के रूप में उत्तराखंड का सेवा करने का मौका दिया यह मेरा सौभाग्य है

खबरों के अनुसार मंत्री ईश्वरप्पा ने यह शिकायत राज्यपाल से बुधवार को की है. अपनी शिकायत में उन्होंने सीएम के खिलाफ कर्नाटक (व्यापार का लेन-देन) नियम 1977 का उल्लंघन करते हुए अपने विभाग में सीधे हस्तक्षेप का आरोप लगाया है. शिकायत में ईश्वरप्पा ने कहा कि सीएम येदियुरप्पा ने उनके विभाग से बिना उनकी सहमति लिए हुए 774 करोड़ रुपये का आवंटन किया. जबकि वह विभाग सीएम के दायरे में नहीं आता है.