कर्नाटक में चल रहे बवाल के लिए सिद्धरमैया ने बीजेपी को ठहराया दोषी, कहा- यह ऑपरेशन कमल, लेकिन सरकार को कोई खतरा नहीं

सिद्धरमैया ने कहा कि इन सभी दोषों के पीछे बीजेपी का हाथ है. यह ऑपरेशन कमल है ... सब कुछ ठीक है. चिंता मत करो. सरकार बचेगी, सरकार को कोई खतरा नहीं है. मैं विधायकों से बात कर रहा हूं.

कांग्रेस नेता सिद्धरमैया (Photo Credits: PTI/File)

कर्नाटक (Karnataka) में सियासी बवाल जारी है. कांग्रेस-जेडीएस के 13 विधायकों के इस्तीफे के बाद कुमारस्वामी की सरकार खतरे में है. कर्नाटक में मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी (H D Kumaraswamy) की अगुवाई वाली कांग्रेस जेडीएस की सरकार गिर सकती है. हालांकि कांग्रेस कर्नाटक के सियासी संकट से निपटने में जुटी हुई है. कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया (Siddaramaiah) ने कहा है कि हम 5-6 विधायकों के संपर्क में हैं और उनसे बातचीत की जा रही है.

सिद्धरमैया ने विश्वास जताया कि सरकार को कोई खतरा नहीं है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इस पूरे घटनाक्रम के पीछे बीजेपी है. विधायकों के इस्तीफे को ऑपरेशन कमल बताते हुए सिद्धरमैया ने कहा कि सबकुछ ठीक है, मैं विधायकों से बात कर रहा हूं.

यह भी पढ़ें- कर्नाटक सियासी संकट! बीएस येदियुरप्पा ने कहा- मुझे एचडी कुमारस्वामी और सिद्धारमैया को कोई जवाब नहीं देना, अभी इंतजार करिए

सिद्धरमैया ने कहा कि इन सभी दोषों के पीछे बीजेपी का हाथ है. यह ऑपरेशन कमल है ... सब कुछ ठीक है. चिंता मत करो. सरकार बचेगी, सरकार को कोई खतरा नहीं है. सिद्धारमैया और केसी वेणुगोपाल ने नाराज विधायकों से इस्तीफा न देने की अपील की है. वेणुगोपाल ने फोन पर इसकी जानकारी जेडीएस के प्रमुख एचडी देवगौड़ा को भी दी है.

वहीं सोफीटेल मुंबई बीकेसी होटल के बाहर कांग्रेस नेता महेंद्र सिंघी ने कहा, 'मैंने केवल रमेशी जरकीहोली से मुलाकात की है. मैं किसी और विधायक से नहीं मिला हूं. मैं जिस बारे में नहीं जानता उसके बारे में कुछ नहीं कहूंगा.'

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे से जब पूछा गया कि आपके कर्नाटक का मुख्यमंत्री बनने की चर्चा है तो उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं पता. मैं चाहता हूं कि यह गठबंधन सरकार चले. हमें बांटने के लिए इस तरह की जानकारी उड़ाई जा रही है. रामालिंगा रेड्डी एक वरिष्ठ कांग्रेस नेता हैं. लंबे समय तक उन्होंने बंगलूरू में कांग्रेस की जिम्मेदारियां संभाली हैं. देखते हैं उनकी शिकायतें क्या हैं और हम उनके लिए क्या कर सकते हैं.'

Share Now

\