बेंगलुरु: कर्नाटक में जारी सियासी संकट अभी भी बरकरार है. हालांकि कांग्रेस पार्टी और जेडीएस इस संकट को खत्म करने के लिए इसके पहले कई बैठके की गई. लेकिन कोई हल नहीं निकल सका. कांग्रेस पार्टी अब इन बाकी विधायकों को मनाने के लिए सोमवार (Monday) को बेंगलुरु में विधायक दलों की एक बैठक बुलाई है. इस बैठक में बाकी विधायकों को मनाने के साथ ही पार्टी की आगे की रणनीति पर चर्चा होने वाली है
एएनआई न्यूज एजेंसी के अनुसार कांग्रेस पार्टी ने विधायक दल की यह बैठक बेंगलुरु में सोमवार को बुलाई है. जिस बैठक में कांग्रेस के विधायक शामिल होने वाले हैं. खबरों की माने तो इस बैठक में जी मौजूदा समय में पार्टी के साथ है और जो बागी विधायक है उन्हें भी इस बैठक में शामिल होने को लेकर सूचना दी गई है. यह भी पढ़े: कर्नाटक का सियासी संकट: बीएस येदियुरप्पा ने कहा- कुमारस्वामी के पास बहुमत नहीं, तुरंत दें इस्तीफा
Bengaluru: Congress party has called for a Legislature Party meeting tomorrow. #Karnataka pic.twitter.com/B6LIHTuWdw
— ANI (@ANI) July 14, 2019
कुमारस्वामी सरकार पर अल्पमत में आने का आरोप लगने को लेकर कांग्रेस के 'संकटमोचक' कहे जा रहे शिवकुमार ने मीडिया से बात करते हुए इस बात का भरोसा दिलाया कि कि विश्वासमत के दौरान उनकी पार्टी के सभी विधायक मौजूद रहेंगे. उन्होंने कहा, 'मुझे अपने विधायकों पर पूरा विश्वास है. वे कांग्रेस पार्टी से चुने गए हैं और वे लंबे समय से पार्टी के साथ हैं. अपने इलाकों में उन्होंने बाघ की तरह लड़ाई लड़ी है.
DK Shivakumar, Congress: I have confidence on all our MLAs. They have been elected from Congress party & they have been there for a long period. They have fought like tigers in their domain. #Karnataka pic.twitter.com/95OrAqUUy6
— ANI (@ANI) July 14, 2019
बता दें कि कांग्रेस और जेडीएस के 14 से ज्यादा विधायकों को इस्तीफा देने के बाद से कुमारस्वामी सरकार को अल्पमत में आती हुई नजर आ रही है. इसी का फायदा उठाते हुए बीजेपी कुमारस्वामी को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने की मांग कर रही है. लेकिन कुमारस्वामी का कहना है कि सभी विधायक उनके साथ है और विश्वास मत साबित करने के लिए तैयार हैं.